बढ़ते गर्मी के बीच ओवरलोड बढऩे से रोजाना ट्रांसफार्मर फुंक रहा है. सोमवार को गंजिया के मधवापुर में 400 केवी और कटरा के पास बलरामपुर हाउस में 630 का ट्रांसफार्मर जल गया. वहीं बक्शी बांध दारागंज में केबल जल गई. इससे सैंकड़ों घरों में अंधेरा पसर गया. लोगों के लिए एक-एक पल काटना मानो पहाड़ जैसा हो गया. सुबह से लाइट गुल होने से पेयजल का संकट भी बना रहा है. जिनके घरों में इन्वर्टर लगे थे वह भी कुछ घंटे के बाद डाउन हो गए.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मधवापुर में 400 और कटरा के पास बलरामपुर हाउस में 630 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया। इस भीषण गर्मी के बीच पर्याप्त संसाधन न होने के चलते बिजली कर्मियों को मरम्मत करने में काफी समय लग गया। कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर बदलने का काम शुरू किया और शाम छह बजे जाकर कही ठीक हो पाया। तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। इस दौरान लोग उमस भरी गर्मी में बेहाल रहे। उधर, गंजिया के मधवापुर में सुबह 400 केवी का ट्रांसफार्मर फुंक गया। इससे करीब 250 घरों में बत्ती गुल हो गई। सुबह के समय बिजली जाने से लोगों के सामने पेयजल संकट उत्पन्न हो गया। लोगों को आक्रोशित होता देख कही जाकर देर शाम सात बजे दूसरा ट्रांसफार्मर लाया गया और दस बजे रात आपूर्ति बहाल की गई। इसी प्रकार दारागंज के बक्शी बांध इलाके में दोपहर एक बजे शार्टसर्किट से केबल जल गई। इस केबल को ठीक करने में चार घंटे से अधिक का समय लग गया। इस बीच लोगों को लगभग पांच घंटा करीब बिना बिजली बिताना पड़ा। वहीं सिविल लाइन क्षेत्र में बार-बार ट्रिपिंग होने से हर आधे एक घंटे में बिजली आती-जाती रही। जिसके चलते कई बड़े व्यापारियों ने व्यापार चौपट न हो। इसके लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ा।

Posted By: Inextlive