ओल्ट और न्यू खुसरोबाग उपकेंद्र से संबंधित मोहल्लों में शनिवार शाम दो घंटे तक आपूर्ति बाधित रही. तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या खड़ी हुई थी. कर्मचारियों ने मरम्मतीकरण किया तब जाकर आपूर्ति बहाल हुई. वहीं बजहा उपकेंद्र से संबंधित इलाकों में शनिवार को तीसरे दिन बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। खुल्दाबाद, हिम्मतगंज, नखासकोहना, नूरुल्ला रोड, स्टेशन रोड, लूकरगंज, शाहगंज समेत दर्जन भर इलाकों में ओल्ट और न्यू खुसरोबाग से बिजली आपूर्ति की जाती है। शनिवार शाम करीब पांच बजे इन इलाकों की बिजली गुल हो गई। एक घंटे तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो लोगों ने जानकारी ली। कर्मचारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण आपूर्ति बंद हुई है। मरम्मतीकरण किया जा रहा है और जल्द ही आपूर्ति बहाल होगी। हालांकि, सात बजे के बाद आपूर्ति सुचारू हो सकी। वहीं, प्रीतम नगर, नीवां, सलोरी, अपट्रान चौराहा, पान दरीबा, कीडगंज, बाई का बाग, सोहबतियाबाग आदि क्षेत्रों में भी दिन में कई बार बिजली की आवाजाही बनी रही। उधर शहर से सटे बजहा उपकेंद्र से संबंधित इलाकों में शनिवार सुबह करीब नौ बजे आपूर्ति बहाल की गई। इन इलाकों में गुरुवार दोपहर से बिजली गुल थी।

Posted By: Inextlive