बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को कई मोहल्लों में विद्युत उपखंड अधिकारी कल्याणी देवी अतुल गौतम के नेतृत्व मे अभियान चलाया गया. जिसमें जेई बलविंदर सिंह और लाइन स्टाफ उपस्थित रहा. इस दौरान दरियाबाद और कल्याणी देवी मोहल्ले मे लगभग 261 घरों की जांच की गयी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मौके पर कटिया मारकर और मीटर से बाइपास बनाकर अवैध तरीके से विद्युत चोरी करते 17 लोग पाये गये। सबके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट इंदलपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई। जांच के दौरान बकाए पर स्मार्ट मीटर कि कटी लाइन पर मीटर से पहले बाइपास बना विद्युत चोरी करते लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। मौके पर कुछ लोग एसी लगाकर मीटर को बाइपास कर विद्युत चोरी करते पाए गये। इसके अतरिक्त 11 उपभोक्ता स्वीकृत लोड से अधिक बिजली का उपयोग कर रहे थे जिनका लोड बढ़ा दिया गया है। चेकिंग के दौरान लोगों में अफरा तफरी का माहौल रहा। जिन लोगों ने टीम आने पर कटिया हटाने की कोशिश की उनकी वीडियोग्राफी कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। उधर, बुधवार को कोयला आपूर्ति में कमी आने से बिजली उत्पादन पर पड़े प्रभाव का असर दिखना शुरू हो गया। कई मोहल्लों में घंटों बिजली गुल रही। ज्यादातर मोहल्लों में दिन भर इसका आना जाना लगा रहा।

Posted By: Inextlive