डिफाल्टर लिस्ट फाइनल, एक्शन को ओके
एक साल वाले डिफाल्टरों के काटे जाएंगे कनेक्शन, उखडे़ंगे मीटर, दर्ज होगी एफआईआर
चीफ इंजीनियर ने दिया टारगेट, 31 मार्च तक पूरा करें कार्रवाई PRAYAGRAJ: एक साल से बिजली बिल जमा करने की सुध न लेने वाले 35004 उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू हो गई है। विशेष अभियान चलाकर इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। बकाया बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटा जाएगा। मीटर उखाड़े जाएंगे और एफआईआर भी कराई जाएगी। इसे लेकर मुख्य अभियंता ने समस्त एसडीओ और जेई को अपने-अपने क्षेत्र में तैयार सूची पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। इनपर बकाया है 35 करोड़ सिटी में 14103 और ग्रामीण एरिया में 20901 डिफाल्टर उपभोक्ता है। इन्होंने एक साल से एक बार भी बिजली का बिल जमा नहीं किया है। इन सभी पर 35 करोड़ रुपये से अधिक की बकायेदारी हो चुकी है। एसडीओ और जेई को जिम्मेदारीबकायेदारों पर सख्ती करने के लिए जिम्मेदारी एसडीओ-जेई को दी गई है।
बकाये में कई के कनेक्शन हाल ही में काटे गए है। उनकी सूची अलग की जा रही है। इसके बाद टीम उनके घरों पर जाकर चेक करेगी वह अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल करते पकड़े गए तो तत्काल एफआईआर कराई जाएगीकनेक्शन काटने के बाद भी बिल जमा न करने वालों के मीटर उखाड़े जाएंगे
साथ ही बकाएदारों की आरसी जारी की जाएगी। जेई-लाइनमैन को सौंपी जिम्मेदारी एक साल व लंबे समय से बिजली बिल जमा न करने की सुध ले रहे डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची तैयारी हो चुकी है। सिटी से लेकर ग्रामीण एरिया तक में 35 हजार चार ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया। जो एक अप्रैल 2020 व उससे पहले से बिल को जमा करने में ढिलाई कर रहे है। उनपर कार्रवाई के साथ ही विभाग के अफसर दोबारा लाइन जोड़ने पर नजर रखेंगे। इसकी जिम्मेदारी अफसरों ने जेई और लाइनमैन को सौंपी है। डिफाल्टर की लाइन काटने के बाद दोबारा लाइन जुड़े मिलने पर जवाबदेही उनकी होगी। थमाया गयी डिफाल्टरों की सूचीबिजली विभाग के अफसरों द्वारा हर उपकेंद्र के जेई और लाइनमैन के हाथों में डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची थमाया गया। जो सुबह-शाम घूमकर चेक करते रहेंगे। आखिर किस डिफाल्टर उपभोक्ता की लाइन काटने के बाद दोबारा जुड़ी हुई है। उनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर जेई अफसरों को भेजेगा। अगर लाइन दोबारा जुड़े मिलने पर अनदेखी की जाती है तो उपभोक्ताओं के साथ उन जिम्मेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में जेई और लाइनमैन की टेंशन बढ़ गई है। सुबह-शाम घूमकर बकाये पर काटे गए डिफाल्टर के यहां चेक किया जा रहा है।
सूची तैयार हो गई है। अभियान चलाकर वसूली करने के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान 31 मार्च तक चलाया जाएगा। उसके बाद मीटर तक उखाड़े जाएंगे। कनेक्शन काटने के बाद दुबारा कनेक्शन जुड़ा मिला तो उसके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज होगी। अतुल गौतम एसडीओ रामबाग