बिजली बिल तीन सौ, भरना पड़ा एक हजार
- लापरवाही के चलते उपभोक्ता को भरना पड़ा तीन गुना बिल
- एकाउंट में पैसा न होने के कारण बाउंस चार्ज पड़ा महंगा PRAYAGRAJ: बिजली उपभोक्ताओं को चेक जमा करवाते वक्त पूरी एहतियात बरतनी होगी। अगर लापरवाही किये तो बिजली विभाग का बाउंस चार्ज महंगा पड़ सकता है। चेक देते वक्त एकाउंट पर एक नजर जरूर डाल लें। कहीं ऐसा न हो कि बिल अमाउंट से ज्यादा विभाग का चार्ज अमाउंट देना पड़ जाये। ऐसा ही एक केस म्योहॉल डिवीजन में दिखने को मिला है। जहां एक उपभोक्ता को बिल से तीन गुना ज्यादा रकम देनी पड़ी। वह विभाग के बाउंस चार्ज को देख दंग रह गया। बैंक बाउंस चार्ज के अलावा उससे एक्स्ट्रा चार्ज वसूला गया। यह चार्ज लगा रही विभागसिविल लाइंस एरिया के सर्कुलर रोड निवासी जे। रूद्र का बिल पेंडिंग 343 रुपये का था। उन्होंने एक प्राइवेट बैंक का चेक दिया था। तीन-चार दिन पहले बिजली विभाग ने क्लियर के लिए बैंक में लगा दिया। उनका चेक बाउंस कर गया। विभाग द्वारा फोन कर सूचित किया गया। जब वह उपकेंद्र पहुंचे तो विभाग का बाउंस चार्ज और एक्स्ट्रा सुनकर दंग रह गया। 150 रुपये चेक बाउंस चार्ज जुड़ा है। वहीं 1.5 परसेंट इंटरेस्ट। यह सुन वह भौचक्का रह गया। उसको एक हजार रुपये भुगतान करना पड़ा।