- निर्वाचन प्रेक्षक आलोक कुमार और कृतिका शर्मा ने प्रभारी अधिकारियों से प्राप्त की जानकारी


प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम चुनाव और मतगणना से पहले निर्वाचन प्रेक्षकों ने रविवार को तैयारियों का जायजा लिया। प्रेक्षक आलोक कुमार तृतीय ने जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री के साथ मुण्डेरा मण्डी में ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग का निरीक्षण एवं ईवीएम को जमा करने के पश्चात रखने हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रखने की व्यवस्था व मतगणना स्थल, साफ-सफाई, विद्युत, पार्किंग की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में की गई समीक्षा


इसके पूर्व प्रेक्षकों आलोक कुमार तृतीय एवं कृतिका शर्मा ने संगम सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचनकी तैयारियों के संबंध में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने चुनाव को सकुशल, निर्विघ्न, पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पांडे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।डीएम ने घोषित किया सार्वजनिक अवकाश

रविवार को डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने चार मई को होने वाले नगर निगम चुनाव के दिन अवकाश घोषित किया है। उन्होंने कहाकि शासन के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि चार मई को मतदान होना है और इस दिन लोगों को वोटिंग के लिए छुट्टी दी जा रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी मतदान के दिन अवकाश की घोषणा की है। इसके अलावा समस्त सरकारी व प्राइवेट संस्थान भी इस दिन बंद रखे जाएंगे। जिससे कि लोग आसानी से अपने मत का प्रयोग कर सकें। चार मई को नगर निगम के सौ वार्डों में पार्षद और मेयर पद के लिए वोटिंग होनी है। जिसकी तैयारियों में पूरा अमला लगा हुआ है। इसी विषय को प्रेक्षकों ने रविवार को मुंडेरा मंडी में तैयारियों का जायजा लिया।

Posted By: Inextlive