रानीमंडी मोहल्ले में मिली उसकी अधजली बॉडी को देख सन्नाटे में लोगछानबीन बाद पुलिस ने कहा उसने खुद किया सुसाइड बीमारी से थी परेशान पूरी जिंदगी तमाम उतार चढ़ाव को पार करते चली आईं शोभा देवी का हौसला बुढ़ापे में टूट गया. साठ वर्ष की उम्र में वह खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा लीं. जिंदा जलाने वाली वृद्धा की बॉडी मंगलवार सुबह घर से थोड़ी दूर मिली. उसकी बॉडी मिलने की खबर फैली तो लोग सन्नाटे में आ गए. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा छानबीन शुरू की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. फुटेज में कैद महिला की तस्वीर व वीडीयो से उसके सुसाइड का की बात क्लियर हई. पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. पूछताछ के बाद पुलिस को मालूम चला कि महिला बीमारी से परेशान हो चुकी थी. यह घटना अतरसुइया थाना क्षेत्र के रानीमण्डी में सोमवार की रात हुई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। अतरसुइया थाना क्षेत्र के चौक गंगादास रानी मंडी मोहल्ले में शोभा देवी अपने भाई रतनलाल, भाभी रामेश्वरी, भतीजा अर्चित, मां कमला देवी के साथ रहती थीं। पूछताछ बाद पुलिस द्वारा बताया गया कि वह बीमारी से कारी परेशान थीं। मंगलवार सुबह रानी मंडी स्थित पहला पार्क के निकट रजीश के बंद मकान के बरामदे में उसकी अधजली बॉडी मिली। उसकी बॉडी को पर लोगों की नजर पड़ी तो सभी सन्नाटे में आ गए। खबर मिलते ही पुलिस के साथ एसएसपी मौके पर पहुंचे। छानबीन की गई, मगर पहचान नहीं हो सकी। लोग महिला के कत्ल की आशंका व्यक्त करने लगे। पुलिस के मुताबिक घर पर नहीं होने से परिवार के लोग शोभा की तलाश कर रहे थे। उन्हें वृद्ध महिला की बॉडी मिलने की खबर मिली तो मौके पर पहुंच गए। परिवार वाले बॉडी को देखते ही चीख पड़े। इसके बाद उसकी पहचान हुई। भाई रतन लाल की मौजूदगी में पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। एसएसपी के निर्देश पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि शोभा देवी रात करीब सवा तीन बजे अपने घर से निकली थी। उसके हाथ में एक बोतल थी, जिसमें तेल भरा हुआ था। घटनास्थल का भी फुटेज पुलिस को मिला। जिसके आधार पर मामला सुसाइड का पाया गया। महिला जलकर मर गई, लेकिन इसकी भनक आसपास के लोगों को नहीं हुई। थानाध्यक्ष अतरसुइया योगेश प्रताप ङ्क्षसह का कहना है कि महिला ने अपने शरीर पर तेल डालकर जलाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।जांच और पूछताछ में महिला द्वारा सुसाइड की बात सामन आई है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive