जिला कचहरी के अधिवक्ताओं की मानें तो घटना के बाद देर शाम एल्डर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में भी कुछ प्रत्याशी व उनके सर्थक घटना को लेकर कड़ी आपत्ति व नाराजगी जताए. करीब घंटे भर से अधिक समय तक चली इस बैठक में प्रकरण को लेकर एल्डर कमेटी द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट को लेटर भेजने की बात कही गई


प्रयागराज ब्यूरो । .ऐसा इस लिए क्योंकि यह हाईकोर्ट के निर्देश पर ही जिला अधिवक्ता संघ का यह चुनाव सम्पन्न हो रहा था। कहा जा रहा है कि अब मामले में हाईकोर्ट से निर्देश प्राप्त होने के बाद उसी के अनुरूप एल्डर कमेटी आगे का कदम उठाएगी। फिलहाल देर रात तक सैकड़ों अधिवक्ता कचहरी परिसर में डटे रहे। वहीं जिलाधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि इस पूरी घटना व विवाद के पीछे हार की आशंका से ग्रसित प्रत्याशियों के समर्थकों का हाथ है। मामले में संघ की ओर से केस दर्ज कराया गया।


दोपहर बार करीब तीन बजे तक चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा था। इसके बाद अचानक फर्जी वोटिंग की खबर उठी और प्रत्याशी व समर्थक नाराज हो गए। कुछ समर्थक एक मतपेटी तोड़कर उसमें पड़े वोट रोड पर डाल फेंक दिए। कैमरे में कुछ फुटेज मिले हैं जांच की जा रही है। तहरीर प्राप्त होते ही केस दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई सख्ती के साथ शुरू की जाएगी।बृजेश सिंह, इंस्पेक्टर थाना कर्नलगंज

Posted By: Inextlive