ड्यूटी के दौरान जांच में लापरवाही साबित होने के बाद एसएसपी ने की कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें दो दरोगा और एक दीवार बाकी के सिपाही शामिल हैं. मामले में सीआरपीएफ के जवानों की भी विभागीय जांच शुरू बैठा दी गई है. अफसरों द्वारा की गई इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। हाईकोर्ट द्वारा दो जनवरी को आदेश दिया गया था कि केस की सुनवाई वर्चुअल की जाएगी। इस बीच हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ अन्य लोगों पर भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। बताते हैं कि आदेश के दूसरे दिन तीन जनवरी को कई अधिवक्ता रोक के बावजूद हाईकोर्ट के भीतर जा पहुंचे। साथ ही मुख्य न्यायमूर्ति के चेंबर बाहर प्रदर्शन भी किए। इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे। यह जांच एसपी सिटी को सौंपी गई थी। उन्होंने हाईकोर्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के साथ जवानों के बयान भी दर्ज किए। इसके बाद उनके जरिए रिपोर्ट तैयार की गई। छानबीन में मालूम चला कि हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन पर दरोगा छविराम, दीवान मो। इसराइल और अंदर दरोगा सूर्यनारायण पांडेय समेत कई पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। वह हाईकोर्ट के निर्देश को ठीक से समझ नहीं पाए थे। इसी लिए सभी हाईकोर्ट के भीतर जा रहे अधिवक्ताओं को रोकना वह मुनासिब नहीं समझे। पुलिस के साथ सीआरपीएफ के भी कई जवानों की वहां पर ड्यूटी लगाई गई थी। इस तरह सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर जांच अधिकारी एसपी सिटी ने रिपोर्ट एसएसपी और आईजी को सौंप दी। उनकी इसी रिपोर्ट पर अफसरों द्वारा आठ पुलिस कर्मियों को मंगलवार रात सस्पेंड कर दिया गया।हाईकोर्ट सुरक्षा ड््यूटी में रहे पुलिस कर्मियों की लापरवाही जांच में सामने आई है। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर ड्यूटी पर रहे पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है।अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive