- 28 से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान - मापअप राउंड कर छूटे बच्चो को पिलाई जाएगी दवा


प्रयागराज- जिले में 28 मई से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है।जिसके तहत बड़ी संख्या में टीमों का गठन किया गया है, जो घर घर जाकर अभियान को सफल बनाने का काम करेंगी।अहम किरदार निभाएगी बुलावा टोली


अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता बुलावा टोली के माध्यम से पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर बुलवाकर दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान में बाल विकास पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों को लगाया गया है। जिससे दवा पीने से कोई बच्चा वंचित न रहने पाए। बूथ दिवस के दिन 28 मई को प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।प्रतिदिन शाम को होगी समीक्षा

पोलियो बूथ लाकर शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाएगी और जो बच्चें दवा पीने से छूट जाएंगे उन्हें अगले 5 दिनों तक घर-घर जाक स्वास्थ्य टीम दवा पिलाने का काम करेंगी। इस अभियान की समीक्षा प्रतिदिन शाम को 5 बजे जिले के सभी विकास खंडों पर की जाएगी। जिले में 859978 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 3397 बूथ बनाए जाएंगे। घर-घर विजिट करने के लिए 2022 टीमों का गठन किया गया है। इनको 1063576 घरो तक पहुंच बनाने का लक्ष्य दिया गया है। अभियान के लिए 60 मोबाइल टीम बनाई गई है। इसके अतिरिक्त 57 ट्रांजिट टीमों का गठन भी किया गया है। अभियान की मानीटरिंग के लिए सुपरवाइजऱों को लगाया गया है।माइक्रोप्लान लगभग तैयार है। 28 मई से अभियान की शुरुआत हो जाएगी। घर घर जाकर बच्चों को पोलियो खुराक दी जानी है। लोगों से अपील है कि अभियान के अंतर्गत अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दवा जरूर पिलाएं।डॉ। तीरथ लाल, डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन आफिसर, हेल्थ डिपार्टमेंट प्रयागराज

Posted By: Inextlive