डीएलएड में दाखिले के पहले फेज की बढ़ी डेट
पहले फेज में दाखिले से छूटे अभ्यर्थियों को फिर मिला मौका
अभिलेखीय जांच के लिए 6 जुलाई तक करना होगा फीस का भुगतान ALLAHABAD: सूबे के डीएलएड कालेजों में दाखिले के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी पहले फेज के एडमिशन कार्यक्रम की तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले फेज के आखिरी दिन नियामक प्राधिकारी की तरफ से दाखिले की तिथि बढ़ाने का निर्देश जारी किया गया है। इसमें पहले फेज में एडमिशन से छूटे भ्यर्थियों को अभिलेख की जांच के लिए निर्धारित फीस जमा करने की तिथि 6 जुलाई शाम छह बजे तक कर दी गई है। ऐसे में उन अभ्यर्थियों को भी बढ़ी हुई डेट का लाभ मिलेगा, जो पहले फेज में निर्धारित कटआफ में शामिल होने के बाद किसी कारण से अभिलेखीय जांच के लिए आवश्यक फीस डिपाजिट नहीं कर सके थे। 9 जुलाई तक लिए जाएंगे दाखिलेपरीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि पहले फेज की कट ऑफ में आने वाले अभ्यर्थियों के दाखिले की प्रक्रिया 9 जुलाई तक चलेगी। इसमें छह जुलाई तक आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में अभिलेखीय जांच या प्रवेश की कार्यवाही के लिए आवंटन पत्र प्रिंट करने के लिए 10 हजार का भुगतान करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा अभिलेखीय जांच की कार्रवाई पूर्ण करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई शाम पांच बजे तक निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑन लाइन रिपोर्ट या लॉक करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई की शाम सात बजे तक दी गई है। गौरतलब है कि डीएलएड में दाखिले के पहले फेज की समय सारिणी के अनुसार 4 जुलाई तक पहला फेज पूरा करने का निर्देश दिया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने में दिक्कत आ रही थी। इसे लेकर अभ्यर्थी लगातार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में प्रत्यावेदन व प्रार्थनापत्र देते हुए डेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तिथि बढ़ाने का निर्देश जारी किया है।