सम्पत्ति को जब्त करते हुए ईडी ने दस अकाउंट को किया सीज उनकी पत्नी का भी एक अकाउंट शामिल करोड़ों की सम्पत्ति पर हुई कार्रवाईअहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई. ईडी ने अतीक के 10 और व उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन के एक अकाउंट एवं झूंसी कोल्ड स्टोरेज की जमीन को ईडी ने कनेक्ट किया है. बैंक खातों में एक करोड़ 28 लाख रुपये जमा होने की बात बताई गई. वहीं जब्त की गई जमीन की कीमत छह करोड़ 86 लाख रुपये के करीब आंकी गई है. इस तरह अतीक को आठ करोड़ के आसपास की सम्पत्ति का झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा यह कार्रवाई मनी लांङ्क्षड्रग के एक मुकदमे की गई. यह खबर मिलते ही एक बार फिर अतीक के गुर्गों व करीबियों में हड़कंप मच गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद गुजरात के अहमदाबाद साबरमती जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ अप्रैल 2021 में ईडी की प्रयागराज विंग द्वारा मनी लांङ्क्षड्रग का केस दर्ज किया था। केस दर्ज करने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू हुई। क्राइम के रास्ते से बनाई गई सम्पत्तियों का ब्योरा कलेक्ट किया। जांच में जुटी टीम ने आयकर व राजस्व से लेकर अन्य कई विभागों से डिटेल का पता लगाया। इस बीच टीम को मालूम चला कि अतीक अपराध के जरिए काली कमाई किया करता था। इस कमाई की रकम को वह परिवार व रिश्तेदारों के खाते में जमा जमा करवा देता था। उसके खाते में गुर्गों और करीबियों की विभिन्न संस्थाओं व कंपनियों से भी जमा किया जाता था। फिर इसी पैसे से वह पत्नी शाइस्ता परवीन व अन्य के नाम पर भूमि की खरीदारी करता था। बताते हैं कि प्रोविजनल अटैचमेंट की इस पहली कार्रवाई में बैंक अकाउंट व झूंसी के कटका स्थित शाइस्ता के नाम की जमीन है। इस जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया कोल्टोरेज को ढहाया जा चुका है। यह कार्रवाई पीडीए और पुलिस के द्वारा की गई। ईडी से जुड़े लोग दबी जुबान कहते हैं कि अटैच की गई संपत्ति छह माह के लिए ही है। बताते हैं कि पिछले महीने ईडी के अफसर जेल जाकर अतीक अहमद का बयान लिए थे। कहते हैं कि जेल में की गई पूछताछ में अतीक कई गुर्गों व करीबियों का नाम बतौर सहयोगी लिए थे। माना जा रहा है कि ईडी अब इन सहयोगियों व करीबियों के सम्पत्तियों की भी डिटेल खंगालेगी। साक्ष्य व सुबूत जुटाने के बाद इनकी सम्पत्ति व खातों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

गुर्गों और करीबियों पर लटकी तलवारईडी को पता चला है कि माफिया अतीक के करीबियों व गुर्गों के नाम भी बेशुमार दौलत और सम्पत्तियां हैं। चूंकि अतीक ज्यादातर काम गुर्गों व करीबियों के नाम ही किया करता था। इस लिए अब ईडी उसके इन गुर्गों व करीबियों की कुंडली तैयार करेगी। सूत्र कहते हैं कि छानबीन और कार्रवाई में जुटी ईटी को पता चला है कि दूसरों के नाम अतीक की करोड़ों की सम्पत्ति प्रयागराज से लेकर नोएडा, दिल्ली से लेकर मुंबई तक में है। अब टीम इन सम्पत्तियों की अतीक से कनेक्शन का क्लू तलाशने में जुटी है। क्लू मिलते ही पर्दे के पीछे छिपे अतीक के इन कारखासों पर शिकंजा कसना शुरू हो जाएगा।

Posted By: Inextlive