कान में इयर फोन का शौक 25 वर्षीय गोपी कनौजिया की मौत का सबब बन गया. कान में मोबाइल की लीड लगाकर बात करते हुए वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. लीड कान में लगी होने के कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. आंख पर भी मानों मौत का पर्दा पड़ गया था. ऐसी सिचुएशन में वह ट्रैक पर आई ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आते ही उसने दम तोड़ दिया. हादसे को देख रहे लोग शोर मचाते हुए दौड़ पड़े मामले की खबर पुलिस को दी गई. जब तक पुलिस पहुंची उसकी सांसें थम चुकी थीं. छानबीन और पहचान के बाद खबर पुलिस द्वारा उसके परिवार को दी गई. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार में चीखपुकार मच गई. परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. घटना दारागंज थाना क्षेत्र के मटियारा रोड स्थित रेलवे ट्रेक पर बुधवार सुबह हुई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मृतक गोपी कनौजिया जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर आदर्श बस्ती निवासी कन्हैया लाल का बेटा था। तीन भाइयों में छोटा गोपी की तीन बहनें भी हैं। बताते हैं कि गोपी ई-रिक्शा चलाने का काम करता था। बुधवार की सुबह वह नाश्ता करने के बाद घर से निकला था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में लोगों द्वारा बताया गया कि गोपी कान में मोबाइल का इयर फोन लगा रखा था। ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी और वह आगे बढ़ता जा रहा था। यह देखकर उसे लोगों द्वारा आवाज दिया गया। कान में लीड होने के कारण लोगों की ही नहीं ट्रेन की भी आवाज सुनाई नहीं दी। आवाज देने के बावजूद जब वह नहीं संभला तो बचाने के लिए लोग दौड़ पड़े। जब तक लोग पहुंच कर उसे बचाते वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे को देख रहे लोग सन्नाटे में आ गए। ट्रेन गुजर जाने के बाद लोगों द्वारा हादसे की खबर दारागंज पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची छानबीन शुरू की। पड़ताल में पुलिस को उसके बारे में मालूम चला। हालांकि पुलिस सुसाइड की आशंका जता रही थी। इस पर परिवार के लोगों ने उसके द्वारा सुसाइड की बात से इंकार किया गया। पुलिस के मुताबिक प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि यदि वह कान में मोबाइल की लीड नहीं लगाया होता और उनकी या ट्रेन की आवाज सुन लेता तो आज वह जिंदा होता।

आसपास के लोगों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह कान में मोबाइल की लीड लगाए हुए था। परिवार को सूचना देने के बाद उसकी बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है।अरविंद यादव प्रभारी थानाध्यक्ष दारागंज

Posted By: Inextlive