किराए में पांच सौ दो हजार की नोट देने वाली सवारी को थमा देता था छुट्टा में कुछ नकली नोटसिविल लाइंस पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से किया गया गिरफ्तार तो हुआ मामले का खुलासाक्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: कलर प्रिंटर के सहारे नकली नोट बनाने और उसे चलाने वाला शातिर ई-रिक्शा चालक मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सिविल लाइंस रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में चौंकाने वाले राज का खुलासा किया. बनाई गई नकली नोट को वह उन सवारियों को छुट्टा के रूप में थमाया करता था जो उसे पांच सौ व दो हजार के नोट दिया करते थे. उसके पास से कलर प्रिंटर सहित कुल 16 हजार से अधिक नकली नोट मिले हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है. यह काम वह पिछले कई महीनों से कर रहा था. अब तक वह कितनी नकली नोट मार्केट में चला चुका है? इस बात की जानकारी नहीं हो सकी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गिरफ्तार शातिर ई-रिक्शा चालक का नाम शिव बहादुर यादव है। वह करछना थाना क्षेत्र के रामपुर सेमरहा गांव निवासी मेघनाथ यादव का बेटा है। शिव बहादुर महुआतर मायापुरी कॉलोनी झूंसी स्थित हरिशंकर यादव के मकान में किराए पर रहता था। इसी किराए के मकान में रहकर वह शहर में ई-रिक्शा चलाया करता था। नकली नोट बनाने के लिए कलर प्रिंटर व लैपटॉप एवं नोट छापने वाले कागजात भी रूम पर रखे हुए था। मंगलवार सुबह वह रोडवेज बस स्टैंड पर एक सवारी को नकली नोट देकर चूना लगाने की कोशिश कर रहा था। उसके द्वारा किराया काटने के लिए उसे 500 रुपये की नोट दी गई थी। अपना किराया काट कर वह चालक शेष रुपये उसे वापस कर दिया। वापस किए गए रुपये में 100-100 की दो नकली नोट उसे चपका दिया। वह यात्री होशियार था और नकली नोट को हाथ में लेते ही पकड़ लिया। नोट नकली होने की बात कहने पर चालक उसके ऊपर भड़क गया। यह देख आपास रहे लोग और दुकानदार पहुंचे गए। बात मालूम चली तो सिविल लाइंस इंस्पेक्टर भी पुलिस के साथ जा पहुंचे। चालक को पकड़कर पुलिस थाने लाई पूछताछ शुरू की। पुलिस के सामने वह बहुत देर बात छिपा नहीं सका। सच्चाई कबूल किया तो सभी के होश उड़ गए।


नकली नोट के साथ पकड़ा गया अभियुक्त ई-रिक्शा चालक है। उसके कमरे से कलर प्रिंटर और कुछ अद्र्ध निर्मित नोट भी बरामद की गई है। पूछताछ में बताया कि नकली नोट बनाकर वह रिक्शा पर बैठने वाले यात्रियों को पैसा वापस करने में थमा देता था।वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive