माघ में दुकानों पर लगेगी डस्टविन
प्रयागराज ब्यूरो । दुकान के सामने गंदगी या डस्टविन नहीं होने पर अधिकारी लगा सकते हैं जुर्माना
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: इस बार माघ मेला में दुकानदार या उनके ग्राहक गंदगी नहीं फैला पाएंगे। दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान के सामने डस्टविन रखना होगा। आने वाले ग्राहकों को दोना या पत्तल अथवा अन्य कचरा डस्टविन में डालने के प्रेरित भी करेंगे। ऐसा नहीं करने पर अफसर दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई कर सकते हैं। जुर्माने की रकम कितनी होगी यह बात एरिया व स्थिति और अफसर पर निर्भर होगा।
खुद ग्राहकों को करना होगा सजेस
इस बार का माघ मेला काफी हद तक महाकुंभ को देखते हुए बसाया जाएगा। इस लिए कई नई चीजों का ट्रायल मेला अफसर कने जा रहे हैं। इसी के तहत मेला में नाश्ते व खाने से लेकर चाय व पान सहित अन्य दुकानें लगाने वालों को सफाई पर ध्यान देना होगा। दुकान लगाने के बाद पास में उन्हें डस्टविन रखना होगा। ताकि ग्राहक कूड़ा को उस डस्टविन में फेक सकें। डस्टविन से सफाई कर्मचारी कूड़ा सीधे गाड़ी में उठाकर डंपिंग प्वाइंट पर डाल आएंगे। इसके लिए प्रशासन दुकानदारों को प्रेरित भी करेगा। दुकान के लिए जमीन लेते समय दुकानदारों को डस्टविन की व्यवस्था के लिए लिखित देना होगा। ताकि कार्रवाई के वक्त वह यह नहीं कह सकें कि उन्हें मालूम नहीं था कि डस्टविन रखना है। इसके अतिरिक्त खुद मेला प्रशासन भी जगह-जगह डस्टविन लगाने का काम करेगा।
दयानन्द प्रसाद, अपर मेला अधिकारी