नही दिखेगी सड़कों पर धूल, हर जोन में होगी स्वीपिंग मशीन
प्रयागराज (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से सभी जोन के लिए रोड स्वीङ्क्षपग मशीन खरीदने की तैयारी की जा रही है। मशीन खरीदने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा जा चुका है। नगर निगम के पास मौजूदा समय तीन रोड स्वीङ्क्षपग मशीन उपलब्ध है। तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पांच रोड स्वीङ्क्षपग मशीन खरीदी जाएगी। 62 लाख रुपये में एक रोड स्वीङ्क्षपग मशीन पहले खरीदी जा चुकी है। शहर को आठ जोन में बांटा गया है। तीन जोन में मशीन से सफाई कराई जाती है। एक मशीन से एक दिन में 30 किलोमीटर सड़क की सफाई होती है। पांच जोन में जल्द ही मशीन से सफाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बताया कि सभी जोन में एक-एक मशीन उपलब्ध होने के बाद रोड स्वीङ्क्षपग मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बारीकी से होती है सफाई
स्वीपिंग मशीन से एयर पाल्यूशन को कम करने में सफलता मिल रही है। पिछले कुछ महीनों में शहर की सड़कों के साफ रहने से धूल कम नजर आ रही है। इसकी वजह से केंद्र सरकार से बेहतर ग्रांट प्रयागराज को मिल सकती है। इस मशीन की खासियत है कि यह बारीकी से सड़कों की सफाई करती है। फिलहाल शहर की खास सड़कों पर इस मशीन से सफाई चल रही है। पिछले दिनों हुई कार्यकारिणी की बैठक में इन मशीनों की संख्या बढ़ाए जाने का फैसला किया गया था। इसके बाद शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही बजट आने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।जरूरत के हिसाब से स्वीपिगं मशीनों की संख्या कम है। इनको लाने की कोशिश की जा रही है। बजट आने के बाद एक एक जोन के लिए मशीन मंगवाई जाएगी।सतीश कुमार, चीफ इंजीनियर, नगर निगम प्रयागराज