आउट आफ कोर्स बताकर छोड़ दी परीक्षा
प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद विवि के तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स के पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। छात्रों ने आउट कोर्स क्वेश्चन पेपर आने की बात कहकर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। इससे विवि परिसर का माहौल गरमा गया। आरोप है कि टीचर्स के साथ अभद्रता भी की गई। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्राक्टेरियल बोर्ड ने परीक्षा दोबारा कराने की बात कही है।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक बुधवार को 375 छात्रों को एलएलबी के पंचम सेमेस्टर की परीक्षा देना था। लेकिन जैसे ही एग्जाम शुरू हुआ तकरीबन ढाई सौ छात्र एग्जाम छोड़कर बाहर निकल गए। उनका कहना था कि क्वेश्चन पेपर में कई सवाल आउट आफ कोर्स हैं। इस बात पर विधि विभाग में हंगामा हो गया। हालांकि बाकी छात्र एग्जाम में बैठे रहे। उनका कहना था कि सवाल पाठयक्रम से ही पूछे गए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल नही थे वह दोबारा एग्जाम कराने की मांग कर रहे थे।
लंबी वार्ता के बाद निकला परिणाम
छात्र धरने पर बैठ गए तो मौके पर जानकारी होने पर चीफ प्राक्टर डा। राकेश ङ्क्षसह मौके पर पहुंच गए। जहां समन्वयक प्रो। आदेश कुमार के साथ उनकी लंंबी वार्ता भी हुई। उन्होंने छात्रों से परीक्षा में शामिल होने की अपील की लेकिन वह नही माने। इसके बाद डीन, विभागाध्यक्ष, चीफ प्राक्टर और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इसके बाद डिपार्टमेंट आफ लॉ के को आर्डिनेटर प्रो। आदेश कुमार ने आदेश दिया कि एलएलबी आनर्स पंचम सेमेस्टर के एग्जाम में जो छात्र शामिल नही हो रहे हैं। उनकी पुन: परीक्षा जल्द ही कराई जाएगी। साथ ही उनकी आज की उत्तर पुस्तिका निरस्त मान ली जाएगी।