रिलायंस जियो कंपनी द्वारा अल्लापुर में मेन वाटर सप्लाई पाइप लाइन डैमेज किए जाने से सैकड़ों घरों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. लोगों का आरोप है कि कंपनी द्वारा सड़क पर गड्ढा खोदने का काम बिना अनुमति किया जा रहा है. जिससे रात में यह घटना हो गई. एरिया के पूर्व पार्षद ने इसकी शिकायत नगर निगम और जल कल के अधिकारियों से दर्ज कराई है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। लोगों का आरोप है कि एजेंसी द्वारा अल्लापुर एरिया में ड्रिल मशीन से छेद कर सड़क में केबिल डालने का काम एक माह से किया जा रहा है। इसके लिए नियमानुसार नगर निगम में फीस जमाकर अनुमति लेनी पड़ती है। इसकी शिकायत पूर्व पार्षद शिव सेवक सिंह ने नगर निगम में की थी। जिसके बाद निगम के इंजीनियर ने काम बंद करा दिया था। अनुमति लेने की हिदायत भी दी गई थी। लेकिन आरोप है कि कंपनी ने स्थानीय लोगों से सांठगांठ करके पुन: काम शुरू कर दिया और रात में ड्रिल मशीन से गड््ढा किया जा रहा है।

पानी सप्लाई ठप
ड्रिल मशीन से गड््ढा करने के दौरान शुक्रवार रात 80 फिट रोड पर लालता स्वीट हाउस अल्लापुर में पेयजल की मुख्य पाइप लाइन डैमेज हो गई। इसकी वजह से बाघम्बरी गददी स्कीम, शिवनगर कालोनी, टढिय़ा, अल्लापुर, किदवई नगर के सैकड़ों में शनिवार सुबह पानी नही आया। कुछ घरों तो प्रेशर बहुत कम था, साथ ही दूषित पेयजल आ रहा था। नौ बजे के बाद वह भी बंद हो गया। इससे एरिया में हाहाकार मच गया। लोगों का दावा है कि इसकी सूचना शुक्रवार रात में ही नगर आयुक्त और जीएम जलकल को दे दी गई थी लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई। जिससे घरों में पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। किदवई नगर के रहने वाले आशू पांडेय, नागेंद्र दत्त पांडेय और अनिल राय ने बताया कि समस्या का हल जल्द नही हुआ तो बड़ी समस्या हो जाएगी। जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।

इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। जब काम पर रोक लगाई गई थी तब भी कंपनी ने बिना अनुमति रात में काम शुरू कर दिया। अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन अभी तक पानी की सप्लाई सुचार्रू नही हो सकी है।
शिवसेवक सिंह, पूर्व पार्षद

पानी की सप्लाई शुरू करने के लिए टीम को लगा दिया गया है। मरम्मत का काम चल रहा है। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी। कंपनी ने अगर बिना अनुमति काम किया है तो इसकी जांच कराकर शासन को भेजा जाएगा। शासन स्तर पर कार्रवाई होगी।
चंद्रमोहन गर्ग
नगर आयुक्त, प्रयागराज

Posted By: Inextlive