- डीएम ने दिए डेंगू एवं अन्य संचारी रोगो से बचाव हेतु व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश


प्रयागराज (ब्यूरो)।पिछले साल डेंगू के संक्रमण के प्रकोप से अभी तक शहर नही उबर सका है। यही कारण है कि प्रशासन लगातार डेंगू सहित अन्य संचारी रोगों से बचाव और रोकथाम पर लगा है। शनिवार को डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में संगम सभागार में रोगों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने शहरी क्षेत्रों में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायतराज अधिकारी को नालों, नालियों, तालाबों, खाली स्थानों को चिन्हित करते हुए युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने इस बार नालों, खाली स्पॉटों, तालाबों सहित अन्य स्थलों के सफाई कार्य को ड्रोन से निगरानी किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।क्यूआरटी टीम फैलाइएगी जागरुकता
डीएम ने क्यूआरटी टीम के माध्यम से घर-घर जागरूकता/निगरानी कराये जाने के लिए कहा है। डेरी, नर्सरी, खाली प्लॉटों को भी चिन्हित करते हुए वहां पर साफ-सफाई एवं जल-जमाव न होने देने के लिए विशेष सतर्कता एवं निगरानी की कार्रवाई करने के लिए कहा है। डीएम ने मलेरिया अधिकारी को डेंगू से बचाव एवं डेंगू के लक्षणों के बारे में पम्पलेट छपाकर लोगो के मध्य उसका वितरण कराये जाने तथा मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से भी लोगो को जागरूक कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है। हॉट-स्पॉट स्थानों को चिन्हित करने तथा वहां पर विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के लिए कहा है।एरिया वाइज तैनात होंगे अधिकारीडीएम ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने तथा वहां से बाढ़ का पानी निकलने के बाद जल-जमाव न होने देने के लिए पहले से ही प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने सफाई अभियान को और प्रभावी बनाये जाने हेतु एरिया वाइज जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती किए जाने के लिए कहा है। डीएम ने डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कंट्रोल रूम को क्रियाशील किए जाने के लिए कहा है।

Posted By: Inextlive