प्लेटफॉर्म की लम्बाई-चौड़ाई ही नहीं बता पाए डीआरएम
प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी शुक्रवार को पहली बार प्रयागराज दौरे पर पहुंचे। यहां महाकुंभ की तैयारियों और स्टेशनों पर होने वाले निर्माण कार्यों के बारे में उन्होंने जानकारी ली। प्रयाग स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उस समय बहुत नाराज हुए जब कागज पर प्रस्तावित डिजाइन के बारे में रेलवे अधिकारी जानकारी नहीं दे पाए। लखनऊ मंडल के अफसरों की आधी अधूरी तैयारियों पर भड़के महाप्रबंधक ने कहा कि दिखाने को तो हवा में ताजमहल भी दिखा सकते हो, हकीकत में भी कुछ होना चाहिए। महाप्रबंधक ने प्रयाग स्टेशन पर डीआरएम लखनऊ सुरेश कुमार सपरा द्वारा एक और प्लेटफार्म के लिए बनाए गए प्लान में खामियां, स्केल पर मैप न बनाने, प्लेटफार्म की लंबाई, चौड़ाई न बता पाने और अधूरी तैयारियों पर नाराजगी व्यक्त की। गायब मिला सोलर पैनल
डीआरएम समेत अन्य अधिकारी जीएम के सवालों पर पसीना पोछते और मोबाइल पर काल कर एक दूसरे से जानकारी मांगते नजर आए। जीएम ने प्रयाग स्टेशन बिल्डिंग की छत से गायब सोलर पैनल के बारे में पूछा तो अधिकारी बता ही नहीं सके कि पैनल कौन खोल ले गया। टिकट काउंटर की छत पर सीलन से टूटकर गिरे प्लास्टर को ठीक कराने का निर्देश दिया। प्रतीक्षालय में चारों तरफ गंदगी फैली थी। वाटर बूथों के चारों तरफ गंदे पानी का जमाव था, कीचड़ के बीच कीड़े दिखे। एफओबी की सीढिय़ों की डिजाइन खराब मिली, टाइल्स सीढ़ी से चिपकी नहीं थी, महाप्रबंधक ने यह सब व्यवस्था देख कड़ी नाराजगी जतायी। वहीं यहां से प्रयागराज संगम स्टेशन पहुंचे, वहां रिटायरिंग रूम में फिर से तोडफ़ोड़ देख वहां के अधिकारियों से पूछताछ की। स्टेशन पर खामियां छिपाते नजर आए अफसरों को कहा कि प्रयास करेंगे तो बदलाव नजर आएगा। उन्होंने प्रयागराज प्रतापगढ़ रूट पर मौजूद दयालपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर सरयू एक्सप्रेस के रोके जाने के लिए सीनियर डीओएम व लखनऊ के डीआरएम को तत्काल प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। महाकुंभ से पहले बनेंगे आरओबीवहीं मीडिया से बातचीत में महाप्रबंधक ने बताया कि महाकुंभ से संबंधित कार्य भी जल्द शुरू होंगे। छह लेवल क्रासिंग पर आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) व एक आरयूबी (रेल अंडर ब्रिज) बनेगा। फाफामऊ, प्रयाग, प्रयागराज संगम स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी। संगम में फूड प्लाजा, रिटायरिंग रूम, प्लेटफार्म पर टीन टेड और एस्केलेटर लगेगा। अमृत भारत स्टेशन के तहत फाफामऊ का पुर्निवकास होगा।