रिमझिम बारिश ने दी राहत
- अगले कुछ दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी व उमस से मिलेगी राहत
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से संडे की सुबह लोगों को राहत मिली। सुबह से ही रिमझिम बारिश की फुहारों ने मौसम का मिजाज बदल दिया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि थोड़ी सही बारिश के बाद सिटी के कई एरिया में रोड किनारे जलभराव हो गया। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले तीन दिनों तक मौसम का ऐसा ही मिजाज बना रहेगा। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। दोपहर बाद निकली धूपसुबह से लगातार रिमझिम बारिस के बाद दोपहर को धूप निकल आयी। लेकिन बादलों की धूप जिससे टम्प्रेचर में भले ही थोड़ा बढ़ गया, लेकिन पिछले दिनों में भीषण गर्मी के मुकाबले राहत ही रही। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वातावरण एवं समुद्र विज्ञान विभाग के डॉ। शैलेन्द्र राय ने बताया कि बादलों की स्थिति संकेत दे रही है कि आने वाले तीन दिनों तक इसी प्रकार मौसम बना रहेगा। बारिश होने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
भीषण गर्मी से परेशान रहे लोगपिछले कई दिनों से भारी गर्मी और उमस के कारण लोगों काफी परेशान रहे। लगातार टम्प्रेचर में बढ़ोत्तरी ने लोगों गर्मी और उमस से परेशान किया। 10 जुलाई के बाद से ही लगातार टम्प्रेचर बढ़ता रहा। हालांकि पिछले संडे को हुई बारिस ने टम्प्रेचर तो कम नहीं किया, लेकिन उमस को लगातार बढ़ाए रखा। यहीं कारण था कि लोगों लगातार पसीने से डूबे रहे। लगातार पसीना होने के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों को भी झेलना पड़ा।
दस दिनों तक रहा टम्प्रेचर डिग्री सेल्सियस में डेट मैक्सीमम मिनिमम 17 जुलाई 33 29 16 जुलाई 38 31 15 जुलाई 36 29 14 जुलाई 37 31 13 जुलाई 33 2712 जुलाई 34 26
11 जुलाई 35 28 10 जुलाई 33 28 अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण हवाओं के जरिए नमी बढ़ी है। यही कारण है कि मानसून फिर से एक्टिव हो गया है.आने वाले तीन दिनों तक बारिश के पूरे आसार है। डॉ। शैलेंद्र राय वातावरण एवं समुद्री विज्ञान विभाग, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी