- डूडा करायेगा विकास कार्य, टेण्डर किया अपलोड, 22 जुलाई को खुलेगा टेण्डर

नगर में अल्प विकसित इलाकों में विधायक निधि से जहां एक ओर इंटरलाकिंग का कार्य होगा। वहीं नालियों का भी निर्माण कराया जायेगा। इसके लिये छह करोड़ का बजट है और रकम भी स्वीकृत हो चुकी है। आधी धनराशि जारी भी कर दिया गया है। डूडा के अधिकारियों का कहना है कि टेण्डर अपलोड हो गया है। 22 जुलाई को टेण्डर खुलेगा। टेण्डर फाइनल होने के बाद काम भी शुरू करा दिया जायेगा।

तीन विधानसभा के अल्प विकसित एरिया में होगा कार्य

नगर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 40 अल्प विकसित मोहल्लों के विकास के लिये दो-दो करोड़ रुपये विधायक निधि से स्वीकृत हुये हैं। ये रुपये गलियों एवं सड़कों की पटरियों पर इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण में खर्च होंगे। शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के जयंतीपुर, भोला का पूरा, मीरापट्टी, चकिया, कसारी-मसारी, गयासुद्दीनपुर एवं शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के गंगोत्री नगर, इंदलपुर, एडीए कालोनी से सटी बस्ती, काजीपुर और शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के छोटा बघाड़ा और बेली में सुंदरम मलिन बस्ती में काम प्रस्तावित है। डूडा के अधिकारियों ने बताया कि शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के छोटा बघाड़ा मोहल्ले का विस्तार गंगा के किनारे तक हो गया है। इसलिये यहां विकास कार्य में करीब सवा करोड़ रुपये और सुंदरम मलिन बस्ती में करीब 75 लाख रुपये खर्च होंगे। स्वीकृत धनराशि में से आधी रकम जारी कर दी गई है, जबकि आधी रकम काम पूरा होने के बाद जारी की जायेगी।

Posted By: Inextlive