पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में बाइलाज संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा हेतु हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं महासचिवगण सहित वरिष्ठ अधिवक्तागण की एक बैठक संपन्न हुई. अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अध्यक्ष राधाकांत ओझा एवं संचालन संयुक्त सचिव प्रशासन संजय सिंह सोमवंशी ने किया. बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 150 वर्ष पूरे होने पर लाए गई बाइलाज संशोधन प्रस्ताव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. इसमें उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा वर्तमान बाइलाज में संशोधन की आवश्यकता पर बल दिया गया. किन्तु इसके लिए जरूरी प्रक्रिया अपनाए जाने को भी आवश्यक बताया गया. चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बाइलाज में प्रस्तावित संशोधन पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा एल्डर्स कमेटी के सदस्यगण पूर्व अध्यक्षगण व पूर्व महासचिवगण की एक प्रारूप समति का गठन किया जायेगा. उक्त समित को संशोधन की प्रक्रिया में परामर्श लेने हेतु आवश्यकतानुसार किसी भी वरिष्ठ अधिवक्ता को आमंत्रित करने का अधिकार प्राप्त होगा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मिटिंग में निर्णय लिया गया कि उक्त प्रारूप समिति द्वारा एक माह के भीतर अंतिम रूप से तैयार बाइलाज संशोधन मसौदे को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को सौंपा जायेगा। जिसके पश्चात कार्यकारिणी द्वारा उक्त मसौदे को आम सभा के समक्ष रखा जायेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि तब तक के लिए आम सभा को स्थगित कर दिया जाय। इसकी नयी तिथि मसौदा सामने आने के बाद बुलायी जायेगी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के बाइलाज में जरूरी परिवर्तन आम अधिवक्ता के हित में है। वर्तमान कार्यकारिणी का यह प्रयास होगा कि नया संशोधित बाइलाज जल्द से जल्द लागू कराया जाय। संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि एक नवंबर को प्रस्तावित आम सभा स्थगित की गई है। साथ ही बैठक में गठित की गई संशोधन प्रारूप समिति के सदस्यों पर अंतिम निर्णय आज दोपहर 2 बजे होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में लिया जायेगा। बैठक में पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एनसी राजवंशी, पूर्व महासचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह, पूर्व महासचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डेय, पूर्व महासचिव डॉ सीपी उपाध्याय, पूर्व महासचिव एसी तिवारी, अधिवक्ता नंदलाल पाण्डेय, एके ओझा एवं नीरज कुमार त्रिपाठी (उपाध्यक्ष) आशुतोष त्रिपाठी, (ंसंयुक्त सचिव प्रेस) दिलीप कुमार यादव, अनुराग शुक्ला, अभिषेक तिवारी, दीपांकर द्विवेदी तथा मानव चौरसिया (कार्यकारिणी सदस्यगण) उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive