रानी दुर्गावती जबलपुर विवि में आयोजित हुई प्रकृति और प्रकृति विज्ञान विषय पर संगोष्ठी

प्रयागराज ब्यूरो । प्रकृति और प्रकृति विज्ञान विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर (मप्र) में आयोजित की गई। एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन प्रयागराज की यह पहली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी थी जिसमें सात देशों और भारत के 19 राज्यों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। द अमेरिकन यूनिवर्सिटी यूएसए ने इस अवसर पर कुल 7 ख्याति लब्ध शिक्षकों का चयन ह्युमन एक्सीलेंस गोल्डन अवॉर्ड के लिए किया गया। जिनमें से काठमांडू, ढाका, डोडा (जम्मू कश्मीर), ग्वालियर, लखनऊ, कानपुर तथा प्रयागराज से एक-एक शिक्षक शामिल हैं।

राजकीय पीजी कालेज सैदाबाद में तैनात हैं एके वर्मा
प्रयागराज से यह पुरस्कार राजकीय पीजी कालेज, सैदाबाद के जन्तु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ। एके वर्मा को दिया गया। डॉ वर्मा को यह पुरस्कार द अमेरिकन यूनिवर्सिटी के रेक्टर प्रो। मधु किशन द्वारा देश विदेश के सैकड़ों ख्याति प्राप्त गणमान्य लोगों के समक्ष प्रदान किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा जैव विविधता के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य जो मानवता व टिकाऊ सतत् विकास के लिए आवश्यक है, के लिए दिया गया। इस दौरान रेक्टर प्रो। मधु किशन ने डॉ एके वर्मा को अपने यूनिवर्सिटी का एशिया के लिए अवैतनिक अंबेसडर नियुक्त किया।

कई शोधपत्र हुए हैं प्रकाशित
डॉ वर्मा के अब तक 105 शोध पत्र प्रकाशित हैं जिनका गूगल स्कालर साइटेशन लगभग 2200 है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इन्होंने 12 पुस्तकें लिखी हैं और इंटरनेशनल जर्नल आफ बायोलॉजिकल इन्नोवेशंस नाम शोध पत्रिका का विगत 5 वर्षों से निशुल्क प्रकाशन भी करते आ रहे हैं। वर्ष 2017 में शिक्षक दिवस के अवसर पर इनको शिक्षा विभाग का सर्वोच्च पुरस्कार सरस्वती सम्मान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्राप्त हो चुका है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो। आशीष जोशी एवं महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इस अवसर पर 10 विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा कुलाधिपति उपस्थित रहे। इनमें भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलाधिपति प्रोफेसर प्रकाश चंद्र वर्तूनिया, डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडे, अरुणोदय विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के कुलपति प्रोफेसर सीवी जोशी, मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो संजय तिवारी, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो पीके मिश्रा, महाकौशल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरसी मिश्रा तथा आयोजक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। कपिल देव मिश्रा शामिल थे।

Posted By: Inextlive