डीपीपीएस और रानी रेवती स्कूल जीत
प्रयागराज ब्यूरो । द्वारिका प्रसाद पब्लिक स्कूल और रानी रेवती देव स्कूल ने लव श्रीवास्तव मेमोरियल इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अपने मुकाबले जीत लिए। बालिका वर्ग में पतंजलि ऋषिकुल और संस्कार पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की। चीफ गेस्ट जस्टिस विक्रम डी चौहान ने पहले मैच से पूर्व खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। लक्ष्मण अवार्ड विजेता राधे श्याम विशिष्ट अतिथि रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कांत श्रीवास्तव, संयोजक आरएस बेदी ने अतिथियों का स्वागत किया।
ज्यादातर मुकाबले एकतरफा
ओलंपिक एसोसिएशन प्रयागराज मंडल के तत्वावधान में अमिताभ बच्चन क्रीड़ा संकुल (मेयोहाल) में सोमवार को खेले गए बालक वर्ग में डीपीपीएस ने संस्कार इंटरनेशनल स्कूल को 27-25 से, रानी रेवती देवी स्कूल ने एचटीएस को 31-7 से हराया। गुरुकुल मोंटेसरी ने बीएचएस बी को वॉकओवर दिया। बालिका वर्ग में पतंजलि ऋषिकुल ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल को 16-3 से हराया। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने डीपीपीएस को 19-2 से हराया। एमपीवीएम ने सेंट अंथोनी को और गुरुकुल मोंटेसरी ने रानी रेवती देवी स्कूल को वॉकओवर दिया। कार्यक्रम में वीपी श्रीवास्तव और नीजा श्रीवास्तव ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी अभिन्न श्याम गुप्ता, अमिताभ श्रीवास्तव, प्रो। आरके उपाध्याय, श्याम बाबू गुप्ता, सुनील क्षत्रिय, अभिषेक पांडेय, हिमांशु मिश्रा, वरुण मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।
एमआर शेरवानी लीग के सेमीफाइनल 23 को
इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कर्नल एमआर शेरवानी लीग 2022-23 के सेमीफाइनल मुकाबले 23 सितंबर को खेले जाएंगे, फाइनल मुकाबला 24 सितंबर को होगा। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक (लीग एवं मंडल) एलबी काला के अनुसार 23 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबला डीपीएस मैदान पर भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब व चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब के बीच एवं खेलगांव पब्लिक स्कूल मैदान पर ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज व फाफामऊ क्रिकेट क्लब के बीच होगा। फाइनल मुकाबला खेलगांव मैदान पर होगा। फाइनल मैच शुरू होने से पहले खेलगांव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ। यूके मिश्र परिचय प्राप्त करेंगे। तीनों मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे।
अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़
17वीं यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में दौलत हुसैन इंटर कॉलेज और एंग्लो बंगाली क्रिकेट क्लब के बीच खेला रहा उद्घाटन मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। एक पारी के बाद बरसात होने पर मैच को रोकना पड़ा, अब यह मुकाबला मंगलवार को पूरा होगा। दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर सोमवार से शुरू प्रतियोगिता में पहले खेलकर दौलत हुसैन ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन (मोहम्मद हमजा 37, मोहम्मद अरफ़ात 22, अमीन 21, शिवम पटेल 3/24, कर्णवीर सिंह 2/13) बनाये। एंग्लो बंगाली क्लब की पारी शुरू होने से पहले ही बरसात शुरू हो गई और मैच आगे नहीं खेला जा सका। अब यह पारी मंगलवार को पूरी होगी। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन एनआईएस क्रिकेट प्रशिक्षक देवेश मिश्र ने किया। आयोजन सचिव परवेज़ आलम ने उनका स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर उदय प्रताप सिंह, सोमेश्वर पांडेय, वजाहत महमूद, प्रितेश सोनकर, मो। जेब फारान, रिज़वान अहमद आदि मौजूद रहे।