मुट्ठीगंज में रहने वाली विवाहिता पूनम केशरवानी की मौत के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा कायम किया है। भाई राजेंद्र की तहरीर पर मुट्ठीगंज पुलिस ने पति विनीत, जेठ, सास व ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। साथ ही पति व जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने से ही पूनम की मौत की पुष्टि हुई है। इस आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी पूनम की शादी दो साल पहले मुट्ठीगंज में रहने वाले कारोबारी विनीत केशरवानी के साथ हुई थी। शनिवार शाम करीब चार बजे पूनम ने मकान के एक कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई तो कमरे की जांच में एक सुसाइड नोट मिला था। उधर, पूनम के भाई राजेंद्र ने पति समेत अन्य ससुरालीजन पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। उसका आरोप था कि विनीत शादी के बाद से ही लगातार पैसे की मांग कर रहा था और न देने पर उसने बहन को मार डालने की धमकी दी थी। रविवार को शव को पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजनों ने किसी तरह अंतिम संस्कार किया।

Posted By: Inextlive