धूमनगंज के नीवां में हुई थी शादी मां ने ससुरालियों पर लगाया प्रताडऩा का आरोपजहरीला पदार्थ खाने से सोना 21 की इलाज के ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताडऩा का आरोप लगाया है. उसकी मां की तहरीर पर पूरामुफ्ती पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सोना पूरामुफ्ती के शेख सरवा गांव स्व। रोशनलाल भारतीय की बेटी थी। पति की मौत के बाद सरोज देवी ने बेटी सोना की शादी धूमनगंज के नीवा गांव निवासी अरङ्क्षवद पुत्र मदनलाल से की थी। सरोज के मुताबिक दहेज को लेकर ससुराल के लोग सोना को प्रताडि़त करते थे। करीब पंद्रह दिन पूर्व इसी प्रताडऩा के बाद सोना ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी सोमवार शाम हालत बिगड़ गई। फिर भी ससुराल के लोग उसका इलाज नहीं कराए। सोमवार का ससुराल वाले जानकारी फोन से दिए। सभी नीवा पहुंचे और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराने के लिए पूरामुफ्ती की तरफ जा रहे थे। कहना है कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतका की मां सरोज देवी की तहरीर पर पुलिस ने पति अरङ्क्षवद, ससुर मदनलाल और सास के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।

Posted By: Inextlive