ट्रिपलआईटी में यूजी के आफलाइन क्लासेस पर संशय
- मिनिस्ट्री की गाइडलाइन के बाद ही शुरू होगी यूजी की आफलाइन क्लासेस
- रिसर्च व पीजी फोर्थ सेमेस्टर के लिए आफलाइन क्लोसस शुरू prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के बीच धीरे-धीरे एजूकेशनल इंस्टीट्यूट भी खुलने लगे हैं। आईआईआईटी की ओर से भी रिसर्च और पीजी के फोर्थ सेमेस्टर को ओपेन कर दिया गया है। इसके साथ ही इन कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए संस्थान की ओर से हॉस्टल भी खोल दिए गए हैं। जिससे स्टूडेंट्स अपने रिसर्च और पीजी के फोर्थ सेमेस्टर की पढ़ाई सुचारू ढंग से कर सके। इसके साथ ही ट्रिपलआईटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी की गई हैं। जिससे किसी भी प्रकार से संक्रमण फैलने की कोई संभावना न हो सके। यूजी के लिए करना होगा इंतजारपीजी व रिसर्च स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन मोड में पढ़ाई शुरू होने के बाद भी अभी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को आफलाइन क्लासेस के लिए इंतजार करना होगा। पीआरओ पंकज मिश्रा ने बताया कि इसके लिए संस्थान एजुकेशन मिनिस्ट्री के गाइड लाइन का इंतजार कर रहा है। मिनिस्ट्री की गाइड लाइन जारी होने के बाद यूजी प्रोग्राम के आफलाइन क्लासेस व हॉस्टल को भी ओपेन कर दिया जाएगा। जिससे स्टूडेंट्स को आफलाइन क्लासेस की सुविधा मिल सके। हालांकि अभी भी ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा यूजी प्रोग्राम के तहत बीटेक समेत कई कोर्सो के सभी स्टूडेंट्स को दी जा रही है। लेकिन यूजी को लेकर मिनिस्ट्री की गाइड लाइन नहीं आने के कारण अभी आफलाइन क्लासेस के लिए उसे ओपेन नहीं किया गया है। हालांकि संस्थान की ओर से आफ लाइन क्लासेस के संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।