प्रयागराज ब्यूरो । पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग-बनारस रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य करीब करीब पूरा हो गया है. 30 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त सीआरएस उत्तर पूर्व सर्किल लतीफ खान हंडिया से रामनाथपुर तक स्पीड ट्रायल लेंगे. स्पीड ट्रायल के बाद ही बनारस से रामनाथपुर तक दोनों रेल लाइनों में ट्रेन चलाए जाने की अनुमति रेलवे द्वारा दी जाएगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज से बनारस के बीच दोहरीकरण के साथ ही रेल विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा किया गया है। बनारस से प्रयागराज के हंडिया खास तक यह कार्य पहले हो चुका है। अब हंडिया खास से रामनाथपुर के बीच दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य रेलवे ने पूरा कर लिया है। 18 किमी लंबे इस रेलखंड पर अब 30 जुलाई को सीआरएस स्पीड ट्रायल लेंगे। उनके स्पीड ट्रायल लेने के पूर्व गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके शुक्ला, डीआरएम वाराणसी रामाश्रय पांडेय एवं अन्य अफसरों ने इस नवीन रेलखंड का निरीक्षण किया। बनारस से हंडिया खास तक लाइट गुड्स से अफसर पहुंचे। हंडिया खास से रामनाथपुर तक टावर वैगन से उन्होंने रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण और विद्युती करण जायजा लिया। इस दौरान संबंधित रूट पर रेल ओवर ब्रिज, पावर लाइन क्रासिंग एवं रेलवे स्टेशन पर संस्थापित नए उपकरणों का निरीक्षण किया गया।

Posted By: Inextlive