बंद हो गया डॉटपुल, जाम से जूझा कोठापार्चा
प्रयागराज ब्यूरो । चंद्रलोक डॉटपुल मंगलवार को बंद कर दिया गया। रेलवे डॉटपुल को अपडेट करने के लिए काम कराएगा। जिसकी वजह से डॉटपुल पर ब्लॉक लिया गया है। डॉटपुल रूट बंद होने से पहले दिन ही आवागमन की व्यवस्था प्रभावित हो गई। पूरा एरिया दिन भर जाम से जूझता रहा। अभी ये हाल नब्बे दिन तक रहने वाला है। यातायात विभाग ने अपनी तरफ से पूरी कवायद की, मगर जाम की समस्या बन गई। और इसका कोई हल भी नहीं निकलने वाला है। क्योंकि ये एरिया ट्रैफिक की समस्या से आम दिनों में ही जूझता रहता है तो फिर एक रूट बंद होने से जाम की समस्या होना लाजमी है. ये है मामला चंद्रलोक डॉटपुल प्रयागराज नैनी रेलवे रूट पर है। डॉटपुल को रेलवे अपडेट कराएगा। क्योंकि इस रूट पर 130 से 160 की स्पीड से ट्रेनों को चलाया जाना है। जिसकी वजह से रेलवे ने डॉटपुल पर काम कराने के लिए नब्बे दिन के लिए ब्लॉक लिया है। रेलवे को डॉटपुल अपडेशन का काम नब्बे दिन में पूरा करना है। जाम से जूझा पूरा एरिया चंद्रलोक डॉटपुल बंद होने से पूरा एरिया जाम से जूझता रहा। जानसेनगंज चौराहा से साउथ मलाका की तरफ हीवेट रोड पर आने वाले वाहनों को साउथ मलाका से डायवर्ट करके रामबाग फ्लाईओवर के नीचे भेजा गया। जिसकी वजह से साथ मलाका से रामबाग फ्लाईओवर के नीचे तक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं, जीरो रोड से चंद्रलोक चौराहा आने वाले वाहनों को साउथ मलाका और रामभवन चौराहा की तरफ भेजा गया। जिसकी वजह से चंद्रलोक चौराहा जाम रहा। भारी ट्रैफिक का असर रामभवन चौराहा पर भी दिखा। रामभवन चौराहा से कोठापार्चा होते हुए बाई का बाग चौराहा तक वाहन रेंगते रहे। रोड हो गई है संकरी रामभवन चौराहा से बाई का बाग जाने वाली रोड पर बीच में कोठापार्चा पड़ता है। कोठापार्चा कपड़ों की बड़ी मार्केट है। सड़क के दोनों तरफ कपड़ों की बड़ी दुकानें हैं। एक तो दुकानदार दुकानों के आगे फुटपाथ पर कब्जा जमाए रहते हैं तो दूसरी तरह दुकान में जाने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क पर खड़ी कर देते हैं। जिससे आम दिनों में भी रामभवन चौराहा से बाई का बाग जाने वाली रोड पर कोठापार्चा में दोपहर बाद जाम की स्थिति रहती है। ऐसे में मंगलवार को चंद्रलोक डॉटपुल बंद होने से कोठापार्चा मार्केट रोड पर जाम की बेहद खराब स्थिति रही। रामबाग से बाई का बाग चौराहा जाम वहीं, रामबाग फ्लाईओवर से दाहिनी तरह चंद्रलोक रोड बंद होने से पूरे ट्रैफिक का लोड बाई का बाग चौराहा पर आ गया। फ्लाईओवर से उतरने वाले वाहन को पुराने शहर में जाने के लिए बाई का बाग चौराहा से कोठापार्चा होते हुए रामभवन चौराहा आना पड़ा। जिसकी वजह से यह रोड भी जाम का शिकार हो गई। जाम का असर रामभवन चौराहा से बहादुरगंज तक रहा। रुट डायवर्जन -चंद्रलोक चौराहे से रामबाग चौराहे व बाई का बाग की ओर जाने वाले लोग रामभवन चौराहा- कोठापार्चा होते हुए जा सकेंगे. -रामबाग चौराहा से चंद्रलोक, मानसरोवर जाने वाले लोग रामबाग आरओबी के नीचे से रामबाग हनुमान मंदिर चौराहा व साउथ मलाका की ओर से आवागमन कर सकेंगे।