दस मोबाइल मेडिकल यूनिट का किया गया उदघाटन विभिन्न एरिया में जाकर देंगी निशुल्क चिकित्सा सेवाएंजिले के दूर दराज के इलाकों में भी अब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. द हंस फाउंडेशन की ओर से सरकार के सहयोग से शनिवार से दस मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का संचालन शुरू कराया गया है. जिसे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी और सांसद केसरी देवी पटेल ने हरी झंडी देकर रवाना किया. बता दें कि पहले से फाउंडेशन की ओर से दस मोबाइल यूनिट्स पहले से जिले में संचालित हो रही हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इन मेडिकल मोबाइल यूनिट््स में एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एएनएम और लैब टेक्नीशियन मौजूद रहेंगे। यह प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में ओपीडी का संचालन करेंगी। शंकरगढ़, कोरांव, मांडा, उरुवा (रामनगर), बहरिया, सैदाबाद, हंडिया, मऊआइमा, प्रतापपुर, धनुपुर में इन यूनिट्स को तैनात किया गया है। जिससे लोगों को अस्पताल में जाने से पहले ही डोर टू डोर जांच और इलाज मिल जाएगा। पहले से चल रही मोबाइल यूनिट्स ने अब तक 70 हजार ओपीडी की है। इन मरीजों को जांच और दवाएं निशुल्क दी गई है। शनिवार को उदघाटन अवसर पर सांसद के अलावा सीएमओ डॉ। नानक सरन, डिप्टी सीएमओ डॉ। राहुल सिंह, द हंस फाउंडेशन प्रयागराज के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रत्यक्ष पांडेय के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive