संगम तट पर डीएम ने स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज बनाने की दिलाई शपथहस्ताक्षर अभियान की शुरुआत रंगोली और नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का सन्देश

प्रयागराज ब्यूरो । मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि प्रयागराज में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद करें। उन्होंने कहा कि सीएम का सन्देश है कि प्रयागराज को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाना है। अगर आप गंगा-यमुना को मां मानते हैं तो इसमें न बहाएं। इससे पहले उन्होंने दुकानदारों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक (पलिथिन बैग) दान में मांगे। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत गुरुवार को संगम स्थित छठ घाट पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने दुकानदारों से दान में मांगे पॉलीथिन बैग मांगे। साथ ही छठ पूजा समिति को भी पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने को कहा।
छठ पर स्वच्छता की छटा
प्रयागराज नगर निगम कि ओर से हुए प्रयागराज में छठ पर स्वच्छता की छटा प्रोग्राम में श्री पंत ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक वृहद अभियान संचालित किया जाए। मेले में आए सभी श्रद्धालुओं, पंडालों, अखाड़ों और दुकानदारों से भी प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की। डीएम रविंद्र मार्तंड ने स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज बनाने की शपथ दिलाई। आयुक्त और डीएम के साथ नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, जोनल अधिकारी दीपेंद्र यादव, संजय ममगाई ने सिग्नेचर कैंपेन की शुरुआत की।
नुक्कड़ नाटक से संदेश
शुरुआत शुरुआत नुक्कड़ नाटक से हुई। इसमें एक प्लास्टिक रूपी राक्षस को दिखाया गय। सन्देश दिया गया कि यदि हम प्लास्टिक के विकल्प के बारे में नहीं सोचेंगे, उसे खत्म करने के बारे में नहीं सोचेंगे तो यह राक्षस एक दिन हम सबको खत्म कर देगा। वहीं श्रद्धालुओं और आमजन के सहयोग से रंगोली बनाकर स्वच्छता का सन्देश दिया गया। वहीँ जिलाधिकारी ने घाटों का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने घाटों को स्वच्छ और साफ़ बनाये रखने के निर्देश दि। नगर आयुक्त ने शहर को स्वच्छ और प्लस्टिक मुक्त बनाने के लिए शुरू कि जाने वाली मुहीम और चल रहे प्रयासों की जानकारी दी। इसके बाद शाम को बलुआघाट पर आये हुए श्रद्धालुओं के बीच स्वच्छता और प्लस्टिक मु1त अभियान के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 8 नवंबर को सभी घाटों पर स्वच्छता अभियान के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दिन घाटों की सफाई के लिए नगर निगम के कर्मचारी और स्थानीय स्वयंसेवी संगठन मिलकर काम करेंगे।

स्वच्छता की शपथ
मैं, संगम शहर को स्वच्छ और पॉलीथीन मुक्त बनाने की शपथ लेता हूं। मैं पॉलीथीन का उपयोग नहीं करूँगा और इसके खिलाफ जागरुकता फैलाऊंगा। मैं नगर निगम प्रयागराज की इस मुहीम में सहयोग कर, शहर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दूँगा।

प्रयागराज नगर निगम का उद्देश्य है कि गंगा नदी की पवित्रता को बनाए रखते हुए शहर को एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण प्रदान किया जाए। छठ पूजा के अवसर पर किए जा रहे इस जागरूकता अभियान में प्रशासन की श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता से अपील है कि वे इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और गंगा में किसी भी प्रकार का कचरा न डालें।
चंद्र मोहन गर्ग
नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज

Posted By: Inextlive