बुलेट प्रूफ जैकेट पहना कर लाया गया डॉन बबलू
प्रयागराज (ब्युरो)। प्रयागराज। माफिया ब्रदर्स अतीक अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या से सबक ले चुकी पुलिस ने माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट में पेश करने में कोई रिस्क नहीं लिया। लिहाजा, माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट में पेश के दौरान बुलेट प्रुफ जैकेट पहनाया गया था। यही नहीं साथ में रहे सुरक्षा कर्मी भी बुलेट प्रुफ जैकेट और बार्ड वार्न कैमरे से लैस थे। पूरी कचहरी में वर्दी और बिना वर्दी पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। कोर्ट में पेश होने के बाद बबलू बरेली जेल के लिए रवाना हुआ तो अफसरों ने राहत की सांस ली।दोपहर में करीब डेढ़ बजे बबलू श्रीवास्तव को लेकर व्रज वाहन कचहरी पहुंचा। इसके पहले वहां पर डीसीपी दीपक भूकर, कर्नलगंज एसीपी राजेश यादव, इंस्पेक्टर बृजेश सिंह मौजूद थे।
नैनी के बजाए ले गए कौशांबी
माफिया बबलू की सुरक्षा इतनी चुस्त रखी गई थी कि रविवार को बरेली जेल से रवाना होने के बाद उसे नैनी जेल ले जाना था। मगर ऐन वक्त पर उसे कौशांबी जेल ले जाया गया। जबकि पूरी तैयारी नैनी जेल में रखे जाने की थी। मगर अचानक प्लान बदल दिया गया।