प्रयागराज ब्यूरो । इस्लाम के पैग़म्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिन्दल द्वारा की गई अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी से संसार भर के समस्त मुसलमानों की तरह हम भी आहत और दुखी हैं और उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. शासन से उनकी गिरफ़्तार की मांग करते हैं. हम इस संबंध में किसी भी तरह के उग्र प्रदर्शन के सख्त खिलाफ भी हैं. यह बातें सुन्नी मरकरी रुयते हेलाल कमेटी कदीम के सदर मुफ्ती मोहम्मद मुजाहिद हुसैन रिजवी ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कही हैं. कहा कि हम सभी मुसलमानों से हाथ जोड़ कर अपील करते हैं कि ख़ुदा के लिए आप अपने लिए और अपनी कौम के लिए कोई परेशानी खड़ी ना करें. किसी भी हाल में कानून अपने हाथ में हरगिज ना लें. शहर में शांति बनाए रखें. 17 मई को जुमा के दिन अपने-अपने मुहल्ले की मस्जिदों में सुकून के साथ जुमा की नमाज़ अदा करें. नमाज़ बाद अपने-अपने काम में लग जाएं. किसी के बहकावे में न आएं. किसी अफ़वाह पर ध्यान न दें.
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 17 Jun 2022 12:40 AM (IST)
अपना भविष्य बर्बाद होने से बचाएं:मौ। मतीनकानून व्यवस्था बहाल करना, शहर के माहौल को बिगडऩे से बचाना और रोजगार पर ध्यान देना, हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। माता-पिता और अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखें, ताकि वह किसी भी तरह की अवैध या अनैतिक गतिविधियों में शामिल न हों। भड़काने वाली बात में हरगिज़ न आयें। अपने भविष्य के बारे में सोचें। उसे अपने हाथों से बर्बाद मत करें। यह बातें काजी मुस्लेमीन हल्का अहले सुन्नत वलजमात के जामा मस्जिद शाह वशी उल्लाह के इमाम मौलाना कारी मुफ़्ती अहमद मतीन क़ासमी ने गुरुवार को कहीं। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था और अमन चैन कायम रखने की अपील की है। कहा है कि कानून अपने हाथ में न लें। नमाज बाद शहर और मुल्क में अमन चैन कायम होने की दुआ करें और जरूरत पडऩे पर प्रशासन का सहयोग करें।
Posted By: Inextlive