हल्के में न लें, सही इलाज दें
प्रयागराज ब्यूरो । क्षेत्रीय अधिवक्ता, डाक्टर, पार्षद, दो संभ्रांत नागरिक, सफाई निरीक्षक व सफाई नायक की वार्ड कमेटियां गठित की गई हैं।
डेंगू कंट्रोल रूम इनसे नियमित तौर पर फीडबैक लेकर कार्रवाई कर रहा है।
30 साइकिल माउंटेड फागिंग मशीन सहित कुल 135 मशीन व आठ बड़ी मशीनों से फागिंग कराई जा रही है।
22 अतिरिक्त एंटी लार्वा डैंड स्प्रे मशीन सहित कुल 212 बैटरी आपरेटेड स्प्रे मशीन तथा 20 वाहन स्प्रे मशीन है।
फागिंग का वार्डवार माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है।
108 जलभराव वाले स्थल चिह्नित कर खाली कराए गए हैं। 62 तालाबों में एंटी लार्वा छिड़काव किया गया है।
नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग, घरों का सर्वे कर निरोधात्मक उपाय कर रहा है।
सात नवंबर तक कुल 8,256 घरों का सर्वे हुआ। इस दौरान कुल 36 स्थानों पर लार्वा पाया गया।
अभी तक 1,107 रोगियों में 1,036 ठीक हो चुके हैं और छह की मृत्यु हो चुकी है।
बार अध्यक्ष ने बतायी थी सात वकीलों की मौत
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके ओझा ने पूर्व में मुख्य न्यायाधीश की पीठ को बताया था कि हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले सात वकीलों की डेंगू से मौत हो चुकी है। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से सुनवाई के दौरान बुधवार को कोई मौजूद नहीं था। हाई कोर्ट द्वारा स्वत: कायम की गई इस जनहित याचिका पर अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी।
डेंगू का प्रभाव नवंबर के दूसरे सप्ताह में कमजोर नहीं पड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को भी जिले में 19 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इस आंकड़े को जोडऩे के बाद कुल डेंगू पीडि़तों की संख्या 64 हो गई है। इसमें से 28 लोगों का उपाचार हास्पिटल और 36 लोगों का उपचार घरों पर हो रहा है। दावा है कि नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग स्वयं फागिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव की निगरानी कर रहे हैं। सभी जोनल अधिकारियों को जहां पर जल भराव है वहां पर जला हुआ मोबिल और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया है। डेंगू बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी से नौ नवंबर तक 1142 लोगों डेंगू से पीडि़त हो चुके हैं। उपचार से 1078 लोग पूरी तरह से स्वस्थ चुके हैं।
स्वास्थ्य शिविर में 1386 का चेकअॅप
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार को अलग-अलग आठ स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 1386 मरीजों स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इसमें से 407 लोगों बुखार से पीडि़त मिले। 259 लोगों की डेंगू जांच हुई जिसमें से एक मरीज को डेंगू की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू के रोकथाम के लिए लगातार अलग-अलग वार्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।