मण्डलायुक्त एवं एडीजी जोन ने विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं से शांति व सहयोग बनाए रखने की अपील की कमिश्नर संजय गोयल व एडीजी जोन प्रेम प्रकाश के द्वारा गुरूवार को गांधी सभागार में आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द को बनाये रखने के लिए विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं के साथ बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित सभी धर्मों के धर्म गुरूओं से आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द को बनाये रखने के सम्बंध में उनके सुझाव भी मांगे गये जिसके क्रम में उपस्थित धर्म गुरूओं के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए. बैठक में सभी धर्म गुरूओं के द्वारा आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द को बनाये रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया. सभी ने कहा कि गंगा-यमुनी तहजीब हमेशा से कायम रही है और आगे भी कायम रहेगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कश्मिनर सभी धर्मों के धर्म गुरूओं से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि पूर्व की भांति आगे भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा एवं आपसी सद्भाव हमेशा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी की स्वतंत्रता वहीं तक होती है, जहां तक उससे किसी दूसरे की स्वतंत्रता बाधित न हो। किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए, सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सभी धर्मों का एक ही उद्देश्य है लोकहित एवं लोक कल्याण। अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये। किसी भी नई परम्परा की शुरूआत न की जाये साथ ही किसी भी आयोजन को करने से पहले उसकी अनुमति अवश्य ले ली जाये। एडीजी जोन ने कहा कि अफवाहों से हमेशा सावधान रहने की जरूरत है, सभी लोगो को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न देते हुए आपसी प्रेम सौहार्द एवं भाई-चारा बनाये रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि धर्म गुरूओं के द्वारा जो संदेश दिया जाता है, उसका समाज पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। डीएम संजय कुमार खत्री ने कहा कि त्यौहारों को खुशी के रूप में मनायें। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग समाज को दिशा देने वाले है, आप अपने अच्छे विचारों से लोगो को सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित करें।

Posted By: Inextlive