घबराइए मत, आराम से घर लौटिए
प्रयागराज ब्यूरो । मकर संक्रांति पर संगम स्नान के लिए आने वाली भीड़ को घबराने की जरुरत नहीं है। उनके वापस अपने घर लौटने की पूरी व्यवस्था की गई है। बस जरुरत है कि भीड़ से बचा जाए। थोड़ा रुक कर वापसी की यात्रा शुरू की जाए। ताकि कोई दिक्कत न हो। बस स्टैण्ड पर पर्याप्त बस और रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त ट्रेन की व्यवस्था हो चुकी है। हां, एक बारगी भीड़ बढऩे पर थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में समझदारी इसी में है कि भीड़ का हिस्सा बनने के बजाए थोड़ा सा वक्त लेकर यात्रा शुरू की जाए।
लंबी दूरी के लिए जाएं जंक्शन
यात्रियों को अगर लंबी दूरी की यात्रा करनी है तो उन्हें प्रयागराज जंक्शन जाना होगा। प्रयागराज जंक्शन से यूं तो सभी रूट की ट्रेनें मिलेंगी। मगर कानपुर, वाराणसी, रींवा के आगे की यात्रा के लिए प्रयागराज जंक्शन ही मुफीद है।
लखनऊ, प्रतापगढ़ प्रयाग से
प्रयाग स्टेशन और प्रयागराज संगम स्टेशन से लखनऊ और प्रतापगढ़ रूट के लिए ट्रेनें मिलेेंगी। लखनऊ इंटरसिटी, कानपुर इंटर सिटी, कानपुर पैसेंजर के अलावा मेला स्पेशल ट्रेन के लिए प्रयागराज संगम स्टेशन मुफीद है। इस स्टेशन से लखनऊ और प्रतापगढ़ रूट पर ट्रेन से जाना आसान है। इसके अलावा रामबाग और झूंसी स्टेशन से भी वाराणसी रूट पर जाया जा सकता है।
एमपी रूट छिवकी से
मध्य प्रदेश के कटनी और भोपाल रूट पर यात्रा के लिए छिवकी जंक्शन से ट्रेन मिलेगी। छिवकी जंक्शन से इन दोनों रूटों के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रेनें हैं। भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी।
मेला स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था
मकर संक्रांति पर आने वाली भीड़ के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था कर रखी है। इन्हें मेला स्पेशल बताया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए आनन फानन में मेला स्पेशल ट्रेन को डिमांड वाले रूट पर रवाना किया जाएगा। कंट्रोल रूम बताएगा भीड़
प्रयागराज जंक्शन पर मेला के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम से आने वाली भीड़ के मुताबिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने के रूट के लिए जरुरी इनपुट दिया जाएगा। इनपुट के आधार पर मेला स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। रेलवे अफसर रखेंगे नजर
प्रयाग स्टेशन, प्रयागराज संगम स्टेशन, रामबाग स्टेशन पर रेलवे के अफसर बराबर नजर रखेंगे। भीड़ के मुताबिक रेलवे अफसर अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेन के लिए निर्देश जारी करेंगे। मकर संक्रांति पर दस मेला स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा।
आधा घंटा पहले जा पाएंगे स्टेशन पर
मकर संक्रांति पर सिटी साइड से जंक्शन पर प्रवेश दिया जाएगा। वो भी आधा घंटा पहले। जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सिटी साइड बनाए गए यात्री आश्रय स्थल में भीड़ को रोका जाएगा। इसके लिए लाउड स्पीकर से ट्रेनों की जानकारी दी जाएगी। जिस रूट पर ट्रेन की रवानगी का समय होगा, उस प्लेटफार्म पर आधा घंटा पहले ही यात्रियों को जाने दिया जाएगा। जबकि आने वाले यात्रियों को सिविल लाइंस साइड से जंक्शन से बाहर किया जाएगा।
हर दस मिनट पर मिलेगी बस
मकर संक्रांति पर प्रयागराज आने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज ने भी अपनी तरफ से पूरा प्रबंध किया है। झूंसी और नैनी में लेप्रोसी चौराहा के पास बने अस्थाई बस स्टैण्ड पर पर्याप्त बसों की व्यवस्था रहेगी। मकर संक्रांति पर कुल 1600 बसों का इंतजाम किया गया है। जोकि मेला स्पेशल के नाम पर चलेंगी। इसके अलावा दो सौ रोडवेज बसों को रिजर्व में रखा गया है।
मेला में आने वाले यात्रियों को रोडवेज अपनी तरफ से पूरी सुविधा देगा। झूंसी और नैनी में अस्थाई बस स्टेशन बनाए गए हैं। इसके अलावा सिविल लाइंस बस स्टेशन से बसों की सुविधा रहेगी। हर दस मिनट पर बसें तैयार रहेंगी। भीड़ को देखते ही बसों को रवाना किया जाएगा।
एमके त्रिवेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज
उत्तर मध्य रेलवे की पूरी तैयारी है। मेला स्पेशल ट्रेनों को भीड़ की सुविधा के मुताबिक चलाया जाएगा। भीड़ के अनुसार अतिरिक्त मेला स्पेशल भी चलाने में कोई समस्या नहीं होगी। तैयारी पूरी कर ली गई है।
अमित मालवीय, जनसम्पर्क अधिकारी रेलवे