'बहाने मत बनाइए, हेलमेट लगाकर जान बचाइए
'सेफ्टी फस्ट हेलमेट मस्ट अभियान के तहत दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा चौराहों पर किया गया जागरूक
ट्रैफिक पुलिस के साथ शहर के तीन चौराहों पर बगैर हेलमेट मिले बाइक चालकों को बचाई गई हेलमेट की उपयोगिता
सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहा
'सेफ्टी फस्ट हेलमेट मस्ट अभियान के तहत दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहा पहुंचा। ट्रैफिक पुलिस टीम में टीआई अमित कुमार, टीएसआई ब्रम्हाशंकर तिवारी, होमगार्ड हरिशंकर मिश्रा, पीआरडी जवान नयन कुमार एवं कास्टेबल मुन्ना लाल शामिल रहे। ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा चौराहे पर बगैर हेलमेट जाने वालों को रोका गया। बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को ट्रैफिक पुलिस के अफसरों व दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर टीम द्वारा जागरूक किया गया। उन्हें हेलमेट की उपयोगिता एवं होने वाले एक्सीडेंट से भी आगाह किया गया। बताया गया कि हेलमेट एक्सीडेंट में उनकी जान कैसे बचाता है। उन्हें जागरूक करते हुए रिपोर्टर द्वारा हेलमेट लगाने के लिए संकल्प दिलवाया गया। साथ ही प्रेरित किया गया कि अपने दोस्तों एवं घर परिवार और रिश्तेदारों को भी बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। बगैर हेलमेट मिले इन चालकों के संकल्प लेने के बाद उन्हें बगैर चालान कराए जाने दिया गया।
सिविल लाइंस हनुमान मंदिर डायट चौराहा
इस चौराहे पर भी बगैर हेलमेट बाइक ड्राइव कर रहे लोगों को रोका गया। इस काम में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। चौराहे पर रोके गए बगैर हेलमेट मिले बाइक चालकों से वजह जानने की कोशिश की गई। रिपोर्टर द्वारा सवाल किया गया कि ऐसी कौन सी मजबूरी है जो वह हेलमेट लगाए बगैर बाइक चला रहे हैं। किए गए इस सवाल पर बाइक चालकों द्वारा तरह तरह के बहाने बताए गए। हालांकि कुछ ऐसे स्कूटी चालक युवक व युवतियां मिलीं जिन्होंने हेलमेट डिग्गी में रखा था। रोकते ही ट्रैफिक पुलिस को देखकर वह डिग्गी से हेलमेट निकालकर लगा लिए। ऐसे तमाम लोगों को इस चौराहे पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा चलाए गए 'सेफ्टी फस्ट हेलमेट मस्टÓ अभियान के तहत जागरूक किया गया। ऐसे बाइक चालकों के जरिए संकल्प लिया गया कि वह अब हमेशा हेलमेट लगाकर ड्राइविंग करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
मेडिकल चौराहे पर भी किया गया जागरूक
शहर के मेडिकल चौराहे पर भी बाइक चालकों को जागरूक किया गया। इस चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई ओंकार यादव अपनी टीम के साथ अभियान का हिस्सा बने। उनके जरिए चौराहे से बगैर हेलमेट लगाए जाने वाले बाइक चालकों को रोका गया। रोके गए बाइक चालकों से यहां भी हेलमेट नहीं लगाने का कारण पूछा गया। कई बाइक चालक ऐसे मिले जिनके जरिए तमाम तरह के बहाने बताए गए। ऐसे बहानेबाज बाइक चालकों को जागरूक करते हुए रिपोर्टर
द्वारा संकल्प दिलाया गया। कहा गया कि वे हमेशा हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएंगे। साथ ही अपने घर परिवार व रिश्तेदारों को भी हेलमेट लगाकर बाइक चलाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान टीएसआई द्वारा भी लोगों को जागरूक किया गया। टीएसआई ने बाइक चालकों को समझाया कि विभाग और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट भी आप की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इसी लिए 'सेफ्टी फस्ट हेलमेट मस्टÓ अभियान चला रहा है।
हेलमेट नहीं लगाने के बताए यह बहाने
स्कूटी सवार, सर हेलमेट डिग्गी में है बस थोड़ी दूर चौराहे तक ही आना था इसलिए नहीं लगाया। वर्ना हमेशा हेलमेट लगाकर ही चलते हैं। बस आज भूल गए। घर से निकला तो हेलमेट लिया था, बाइक निकालने के लिए उसे रख दिया और भूल गया। बाकी हमेशा हेलमेट लगाकर ही चलते हैं। अब आज भू गए हैं। हेलमेट लगा कर ही आ रहे थे सर, रोड क्रास करने के लिए हेलमेट उतार कर डिग्गी में रखे फिर लगाना भूल गए। यह देखिए डिग्गी में हेलमेट रखा भी है सर क्या है कि हम परीक्षा देने गए थे, सेंटर पर हेलमेट कहां रखेंगे यही सोचकर नहीं लगाए, नहीं तो बगैर हेलमेट के हम घर से निकलते ही नही। हेलमेट तो बहुत जरूरी है सर हम बाइक ड्राइव के समय लगाते भी हैं।