शिकायतों के निस्तारण में न बरतें लापरवाही-
प्रयागराज (ब्यूरो)। इसी क्रम में डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को मेजा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने कुल 226 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर सतीश चन्द्र मिश्र निवासी ग्राम शुक्लपुरद्वारा तलाब पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम मेजा व सीओ को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कैलाश पुत्र होरी लाल निवासी ग्राम ऊंचडीह मेजा के द्वारा पृथक राशन कार्ड बनाये जाने हेतु दिये गये आवेदन का अभी तक निस्तारण न किये जाने की शिकायत की। जिसकी जांच जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई है। सचिन विश्वास निवासी रामनगर, उरूवा मेजा के द्वारा बिना लाइसेंस के चलाये जा रहे फर्जी अस्पताल की शिकायत किये जाने की जांच सीएमओ को दी गई।