चेकिंग से डरें नहीं बताएं अपनी बात
प्रयागराज (ब्यूरो)। यातायात माह में ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूकता की सुस्त चाल अब रफ्तार पकड़ चुकी है। पिछले कई दिनों से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा चलाए जा रहे 'सेफ्टी फस्र्टÓ अभियान का सोमवार को बड़ा असर दिखाई दिया।
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सोमवार को रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक अफसरों के द्वारा छात्र व छात्राओं को सेफ ड्राइविंग के बारे में बताया गया। साथ ही ट्रैफिक नियमों के पालन से होने वाले फायदों की भी जानकारी दी गई। ड्राइविंग के वक्त खुद के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखने पर अफसरों ने जोर दिया। दुर्घटना से देर भली के मंत्र का अगूढ़ रहस्य भी उन्हें समझाया गया।
घर से हेल्मेट लेकर जरूर निकलें
छात्रों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात निरीक्षक अमित कुमार टीम के साथ स्कूल पहुंचे। स्कूल के सभागार में कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों को बुलाकर बैठाया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों को वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी। जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जब भी आप बाइक लेकर घर से निकलें हेलमेट जरूर पहनें। इससे होने वाले फायदों के बारे में भी युवाओं को समझाया गया। इतना ही नहीं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के महत्व की भी जानकारी दी गई। रांग साइड चलने पर होने वाले संभावित खतरे से भी सभी को जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि गाड़ी कोई भी जब आप ड्राइव कर रहे हों तो खुद के साथ सामने वाले की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। जल्दबाजी में ओवर स्पीड मौत का कारण बन सकती है। इस वर्ष अब तक हुए एक्सीडेंट की घटनाओं में मरने वालों की संख्या के बारे में भी बताया गया। कैसे एक हादसे से पूरे परिवार की जिंदगी बर्बाद हो जाती है और वे परेशान होते हैं यह भी समझाने की कोशिश की गई। इस बीच छात्र व छात्राओं से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात नियमों को लेकर प्रश्न भी किए गए। पूछे गए प्रश्नों का सही जवाब देने वालों की खूब तारीफ की गई।
सीट बेल्ट और हेलमेट पर जोर
ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा बाइक पर चलते वक्त आईएसआई मार्का अच्छी क्वालिटी वाला ही हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया।
बताया कि किस तरह लोकल व कमजोर हेलमेट लगाने पर एक्सीडेंट के वक्त सिर में आने वाली चोट से मौते हो जाती हैं।
छात्र व छात्राओं को उन्होंने बताया कि हादसों में ज्यादातर हेलमेट के अभाव में सिर में चोट लगने के कारण ही एक्सीडेंट में हुई हैं।
हेलमेट फैशन के लिए नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए उन्होंने जरूरी बताया। कहा कि सुरक्षित रहेंगे तभी फैशन कर सकेंगे।
बताया कि जब आप कार ड्राइव करें तो सीट बेल्ट लगाना बिल्कुल नहीं भूलें। क्योंकि बगैर सीटबेल्ट लगाए एक्सीडेंट होने पर जान जा सकती है।
सीट बेल्ट किस तरह से जान बचाता है इसके बारे में भी छात्र व छात्राओं को अच्छी तरह से समझाया गया।
कहा कि चेकिंग में यदि कागज नहीं है तो पुलिस के रोकने पर भागने के बजाय अपनी समस्या बगैर डरे सलीके से बताएं।
आप की बात को तवज्जो जरूर मिलेगी, मगर हर बार ऐसा करने पर कार्रवाई भी हो सकती है, यह बात ध्यान रखें।
राइट और रांग साइड के बारे में बताते हुए रांग साइड ड्राइविंग पर कार्रवाई के नियमों की जानकारी दी गई।
अलग-अलग नियमों को तोडऩे पर लगाए जाने वाले चालान की रकम से से भी अवगत कराया गया।