गौ-हत्या व हत्या के प्रयास सहित धूमनगंज थाने में दर्ज हैं कुल चार मुकदमेपुलिस की नजरों को चकमा देकर भागा-भागा फिर रहा गैंगेस्टर का वांछित सोमवार को दबोच लिया गया. धूमनगंज पुलिस को उसकी पिछले कई महीने से तलाश थी. उसके खिलाफ गौ-हत्या हत्या के प्रयास लूट व आम्र्स एक्ट के तहत कुल चार मुकदमे धूमनगंज थाने में दर्ज हैं. तलाशी में उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। धूमनगंज पुलिस सोमवार सुबह गश्त कर रही थी। इस बीच एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस मिला। पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम मोहलत पुत्र नूर अली निवासी भीटी थाना धूमनगंज बताया। पुलिस द्वारा उसके गुनाहों का रजिस्टर खोला गया तो मालूम चला कि वह गैंगेस्टर का वांछित अभियुक्त है। वर्ष 2020 में उसके खिलाफ गौ-हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके पूर्व 2017 में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में भी उसके ऊपर मुकदमा है। इसी के साथ दो और भी मुकदमे उसके ऊपर दर्ज हैं। पुलिस द्वारा बताया गया कि मोहलत की तलाश पिछले कई महीने से की जा रही है। वह पुलिस से बचकर भागा-भागा फिर रहा था।

गिरफ्तार किया गया गैंगेस्टर का वांछित अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस पिछले कई महीने से उसकी तलाश में थी।
राजेश कुमार मौर्य, थाना प्रभारी धूमनगंज

Posted By: Inextlive