बीईओ चयनितों का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन 8 से
- 10 फरवरी तक चलेगा वेरीफिकेशन
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित बीईओ 2019 में चयनित अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की डेट घोषित कर दी गई। आयोग की ओर से बीईओ पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी। वेरीफिकेशन 12 फरवरी तक आयोजित होगा। इस दौरान चयन के मेरिट के आधार पर अलग-अलग दिनों में चयनितों को बुलाया गया है। दो पालियों में होगा वेरीफिकेशन आयोग की ओर से वेरीफिकेशन को लेकर जारी निर्देश के अनुसार पूरी प्रक्रिया दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से एक बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से पांच बजे तक रहेगी। इस दौरान8 फरवरी को पहली पाली में चयन क्रमांक 1 से 50, दूसरी पाली में 51 से 100 को बुलाया गया है। इसी प्रकार 9 फरवरी को पहली पाली 101 से 150, दूसरी पाली 151 से 200 चयन क्रमांक को बुलाया गया है। इसी प्रकार 10 फरवरी को चयन क्रमांक 201 से 250 पहली पाली व दूसरी पाली में 251 से 309 चयनित क्रमांक को बुलाया गया है।