विभिन्न प्रकार की तैराकी प्रतियोगिता में दर्ज कराई मौजूदगी विनर्स को किया गया पुरस्कृत च्च्चे और महिलाएं भी हुई शामिल हॉस्पिटल्स में मरीजों का संजीदगी से इलाज करने वाले डॉक्टर्स बाकी एक्टिविटीज में भी किसी से पीछे नही हैं. वह अपनी फिटनेस और टैलेंट को दिखाने के लिए किसी भी मंच से पीछे नही हटते. रविवार को उन्होंने तैराकी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न टास्क में हिस्सा लेकर पुरस्कार भी जीते. इस प्रतियोगिता में महिलाएं और च्च्चों ने भी बराबर से पार्टिसिपेट किया. यह प्रतियोगिता सूबेदारगंज स्थित रेलगांव के स्पंदन तरणताल में आयोजित हुई. रेलवे के डाक्टर एसएस नायक की पहल पर यह इनीशिएटिव लिया गया और फ्री स्टाइल ब्रेस्ट स्ट्रोक मिक्स स्ट्रोक बैक स्ट्रोक में डॉक्टर्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विजेताओं को एएमए के अध्यक्ष डॉ. सुजीत सिंह ने पुरस्कार बांटे और संचालन एएमए के खेल सचिव डा. अतुल दुबे ने किया. इस अवसर पर डा. अनूप चौहान डा. राजेश मौर्य डा. पंकज गुप्ता डा. युगांतर पांडेय आदि शामिल रहे.


प्रयागराज (ब्यूरो)। 18 से 50 वर्ष (पुरुष वर्ग) के 25 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में डा। वरुण खरबंदा पहले स्थान पर, डा। सुभाष चंद्र वर्मा दूसरे व डा। सुनील ङ्क्षसह तीसरे स्थान पर रहे। -50 वर्ष से अधिक वर्ग की फ्री स्टाइल में डा। राकेश मोहन गुप्ता पहले स्थान पर रहे। डा। सुबोध जैन दूसरे व डा। संजीव गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। -25 मीटर की फ्री स्टाइल ब्रेस्ट स्ट्रोक में डा। सुभाष चंद्र वर्मा पहले स्थान पर, डा। वरुण खरबंदा दूसरे और डा। पंकज कामरा तीसरे स्थान पर रहे। - 50 साल से अधिक उम्र के डाक्टरों के वर्ग में फ्री स्टाइल ब्रेस्ट स्ट्रोक में डा। सात्विक स्वरूप पहले, डा। राकेश मोहन गुप्ता दूसरे और डा। संजीव गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।


- 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग फ्री स्टाइल में कु। पल्लवी ङ्क्षसह पहले स्थान पर, विदुषी ङ्क्षसह दूसरे व कु। नव्या द्विवेदी तीसरे स्थान पर रहीं।- 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग बैक स्ट्रोक में मास्टर अभ्युदय पहले स्थान पर, मास्टर अनय दुबे दूसरे व मास्टर ईशान सामी तीसरे स्थान पर रहे।किसी से कम नही है बाइसिकिल गु्रप

बता दें कि एएमए के डॉक्टर्स का बाइसिकिल ग्रुप किसी से कम नही है। इसमें कुल बीस मेंबर्स हैं लेकिन वह कई जिलों का भ्रमण कर चुके हैं। इन्होंने चित्रकूट, लखनऊ और वाराणसी तक साइकिल से सफर किया है। मेंटर और एएमए सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता ने बताया कि हमारे क्लब में शामिल डॉक्टर्स अपने पैशन को लेकर किसी से कम नही हैं।

Posted By: Inextlive