इलाज की नई तकनीकों पर चर्चा करेंगे डॉक्टर्स
प्रयागराज (ब्यूरो)। सेमिनार में नई दिल्ली के इंडोक्राइनोलाजिस्ट डा। दीप दत्ता डायबिटीज के इलाज पर प्रकाश डालेंगे। वह बताएंगे कि इस बीमारी से पहले कुछ संकेतों की जानकारी होने पर आसानी से इलाज किया जा सकता है। नागपुर के त्वचा रोग विशेषज्ञ डा। विक्रांत साओजी स्टेराइड से त्वचा पर पडऩे वाले प्रभाव और सावधानी के बारे में जानकारी देंगे। शुक्रवार को एएमए की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ। सुजीत कुमार ने बताया कि उप्र लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। एमएलएन मेडिकल कॉलेज से रिटायर्ड डॉ। सरिता बजाज, ईरा मेडिकल कालेज लखनऊ के निदेशक व पल्मोनरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा। राजेंद्र प्रसाद सीटी स्कैन व चेस्ट एक्सरे के उपयोग, फोर्टिस हास्पिटल गुरुग्राम के गैस्ट्रोइंट्रो लाजी के पूर्व विभागध्यक्ष डा। गौरदास चौधरी, नारायण नेत्रालय बंग्लुरू के विट्रियोरेटिना नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डा। चैत्रा जयदेव, शारीरिक बीमारियों से आंखों पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा करेंगी। इस सेमिनार में मुंबई, बंग्लुरू, एसजीपीजीआइ से भी डाक्टर आएंगे जो चिकित्सा में नई तकनीक की जानकारी देंगे। प्रेस कांफ्रेंस में सचिव डा। आशुतोष गुप्ता, वैज्ञानिक सचिव डा। अनुभा श्रीवास्तव और डा। सिद्धार्थ ने भी जानकारी उपलब्ध कराई।