Kolkata Doctor Murder: कोलकाता में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही. इस दौरान एसआरएन अस्पताल का रजिस्ट्रेशन काउंटर दो घंटे बंद रहा.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कोलकाता में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। इस दौरान एसआरएन अस्पताल का रजिस्ट्रेशन काउंटर दो घंटे बंद रहा। इसकी वजह से एक हजार से अधिक मरीज बिना डॉक्टर को दिखाए वापस लौट गए। हड़ताल के चलते तमाम आपरेशन भी टाल दिए गए। पैथोलाजी जांच भी प्रभावित हुई। डाक्टर्स ने कोलकाता में हुई घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए देर शाम कैंडिल मार्च भी निकाला।

यहां भी निराश हुए मरीज
दूसरी ओर पीएमएसएसवाई बिल्डिंग की ओपीडी आधी-अधूरी चली। जिसमें यूरोलॉजी की ओपीडी के दरवाजे दोपहर तक बंद रहे। अल्ट्रासाउंड और एक्सरे भी पूरी तरह से ठप रहा। इस बीच हाथ में काली पट्टी बांधकर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शाम को कैंडिल मार्च भी निकाला। बताया गया कि आम दिनों में दो हजार के आसपास मरीजों को ओपीडी में देखा जाता है और इसकी जगह पर मंगलवार को हड़ताल की वजह से 900 मरीज ही ओपीडी तक पहुंच सके। माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिन हड़ताल चलती रही तो मरीजों को खासी परेशानी हो सकती है। उन्हे इलाज के लिए दूसरे आप्शन की तलाश करनी पड़ सकती है।

किस ओपीडी में देखे गए कितने मरीज
इस दौरान न्यूरोलॉजी में सौ, यूरो सर्जरी में 85, नेफ्र ोलॉजी में 80, कैंसर सर्जरी में 50 मरीजों को स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने देखा। मार्निंग में दस बजे से लेकर 12.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद रखा गया। इससे दूर दराज से आए मरीज निराश होकर वापस घर लौट गए। इसी तरह दिनभर में 50 आपरेशन, 700 पैथोलाजी जांच की गई जो आम दिनों के मुकाबले आधी से कम रहीं। हड़ताल के दौरान बार बार एसआरएन अस्पताल की बिजली भी कटती रही। इससे भी मरीजों की परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से एमआरआई जांच के साथ ओपीडी में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एमएलएन मेडिकल कॉलेज की की प्रिंसिपल डॉ। वत्सला मिश्रा ने हड़ताल को देखते हुए उप्र शासन से मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। वही हड़ताल पर गए रेजीडेंट डॉक्टस्र का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नही होगी वह काम पर वापस नही लौटने वाले हैं।

कोशिश की जा रही है कि मरीजों को परेशान नही होना पड़े। सूचना मिलने के बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर को चालू करा दिया गया है। ओपीडी भी चलाई जा रही है। ओटी में आपरेशन हो रहे है और पैथोलाजी में जांच भी प्रॉपरली कराई जा रही है।
डॉ। वत्सला मिश्रा, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज

Posted By: Inextlive