15 दिन बाद डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लेने के बाद करेंगे पोस्टमार्टम

शव के पोस्टमार्टम के लिए डीएम वाराणसी के निर्देश पर तीन डाक्टरों का पैनल हुआ था गठित

सरायइनायत थानांतर्गत अंदावा जैन मंदिर के पास रहने वाले मूलचंद्र के पुत्र अंकित (12) के शव का पोस्टमार्टम अब 15 दिन बाद होगा। बुधवार देर रात डीएम वाराणसी के निर्देश पर शव का पोस्टमार्टम करने पहुंचे तीन डॉक्टरों ने शव की दशा देखकर हाथ खड़े कर दिए। साफ कहा कि शव पूरी तरह से सड़ चुका है और इस स्थिति में न तो डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया जा सकता है और न ही पोस्टमार्टम हो सकता है। शव पर केमिकल लगाकर उसे पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया है।

19 को किया गया था अपहरण

अंकित का 19 अगस्त को अपहरण कर लिया गया था। 20 अगस्त को उसकी हत्या कर लाश को मीरजापुर के ड्रामंडगंज जंगल में फेंक दिया गया था। 29 अगस्त की शाम पुलिस ने अंकित के शव को बरामद किया था। दूसरे दिन मीरजापुर में उसके शव का पोस्टमार्टम होना था, लेकिन डॉक्टरों ने यह कहते हुए पोस्टमार्टम करने से इन्कार कर दिया कि उनके यहां डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लेने की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम वाराणसी में कराने की बात कही। इसके बाद मीरजापुर पुलिस उसी दिन रात को लाश को लेकर वाराणसी पहुंची। यहां तमाम कागजी कार्रवाई के बाद बुधवार रात डीएम ने सीएमओ को डाक्टरों की टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिया। देर रात तीन डाक्टर अंकित के शव का पोस्टमार्टम करने पहुंचे। सीलबंद शव को जब खुलवाया गया तो डाक्टर हैरान रह गए। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। जिस कारण डाक्टरों ने कहा कि डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल नहीं लिया जा सकता है। इसके लिए 15 दिन से अधिक का समय लगेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को इसकी जानकारी देते हुए शव पर केमिकल लपेटकर उसे पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।

स्वजनों को विधायक ने बंधाया ढांढस

फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल गुरुवार को अंकित के घर पहुंचे और उसके स्वजनों को ढांढस बंधाया। घरवालों ने कहा कि कई दिन बीतने के बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो रहा है। वे मीरजापुर और वाराणसी का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं, जिस पर विधायक ने कहा कि वे इस मामले में वाराणसी के अधिकारियों से बात करेंगे।

घर में नहीं जल रहा चूल्हा

19 अगस्त से मूलचंद्र ¨बद के यहां चूल्हा नहीं जल रहा है। पूरा परिवार गुमसुम बैठा रहता है। उनकी आंखों से अब आंसू भी नहीं गिर रहे हैं। बेटे अंकित को याद कर उसके माता-पिता की स्थिति बेहद खराब हो गई है।

डीएम वाराणसी के आदेश पर सीएमओ ने तीन डाक्टरों की टीम अंकित के पोस्टमार्टम के लिए गठित की थी। लेकिन शव सड़ जाने की वजह से डाक्टरों ने डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लेने और पोस्टमार्टम करने से इन्कार कर दिया। डॉक्टरों ने दो, तीन सप्ताह में शव के पोस्टमार्टम की बात कही है।

रामसागर, सीओ फूलपुर

Posted By: Inextlive