सम्मानित हुए डॉक्टर्स, गिनाई उपलब्धियां
-प्रयागराज (ब्यूरो)।भारत रत्न डॉ। बीसी राय के जन्मदिवस को डॉक्टर्स डे के रूप में शनिवार को सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान शहर में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एएमए की ओर से कन्वेंशन सेंटर में आयाजित कार्यक्रम में डॉ। पल्लवी निगम ने डॉक्टर्स डे के इतिहास और महत्व के बारे में बताया। एएमए ने अपने वरिष्ठ सदस्यों डॉ। विपिन तिवारी, डॉ। ओपी गुप्ता, डॉ। राजीव शरन को उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया। मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को समाज में अनुशासन व सदभाव बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया। वार्षिक संगोष्ठी के संयोजक डॉ। सिद्धार्थ मदनानी, अंकिता अग्रवाल, डॉ। पंकज गुप्ता, डॉ। वर्षा कुमार को स्मृति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया।
इनको भी किया गया सम्मानित
इसके अलावा डॉ। उपमा नारायण को माइक्रोबायलाजी में शोध व उत्कृट कार्य के लिए अंतराष्ट्रीय बेस्ट रिसर्चर अवार्ड, डॉ। अंजलि शर्मा व डॉ। वर्तिका श्रीवास्तव को एमआरसीओजी परीक्षा उत्तीर्ण करने, डॉ। क्षितिज श्रीवस्तव, डॉ। अतुल दुबे, डॉ यूनूस मोहम्मद, डॉ। प्रभार पंकज खत्री को इंदिरा मैराथन रेस पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया। एएमए अध्यक्ष डॉ। सुबोध जैन व मुख्य अतिथि रमित शर्मा ने डॉक्टर्स का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले डॉक्टरों के परिवारजनों को भी सम्मानित किया गया। एएमए सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही एएमए की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन कृपालु भक्तिधाम मनगढ़ प्रतापगढ़ में किया गया, जिसमें 205 लोगों ने रक्तदान किया। रोटरी इलाहाबाद ग्रांड व रोटरी इलाहाबाद ईस्ट की ओर से एएमए ब्लड सेंटर में 46 यूनिट रक्तदान किया। कैंप एएमए ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ। अशोक अग्रवाल की देखरेख में किया गया।
भारत विकास परिषद मंगलम शाखा एवं अंतस फाउंडेशन द्वारा टैगोर टाउन स्थित एक एकेडमी में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ। संजय तिवारी तथा डॉ। पंकज, गायनकोलॉजिस्ट डॉ। शशिबाला चौधरी, ईएनटी के डॉ। धनंजय ने लगभग 160 कैडेट्स का स्वास्थ्य परीक्षण किया.इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय पर्यावरण सदस्य अरुण जायसवाल तथा सहायक मेडिकल एजेंसी के मालिक प्रशांत गुप्ता ने मरीजों को दवा वितरण किया।
स्मृति में लगाया रक्तदान शिविर
रोटरी इलाहाबाद द्वारा शनिवार को डॉ। अंजू गुप्ता की याद में रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर रक्तदानियों को उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायिका तृप्ति शाक्य, अभिषेक अग्रवाल, डॉ। अंजु गुप्ता के पुत्र कुशाग्र अग्रवाल सहित 17 अन्य ने प्रथम बार रक्तदान किया। शिविर में 51 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। इसी क्रम में रोटरी नव वर्ष और डाक्टर्स डे के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एलीट ने एसआरएन अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ। वत्सला मिश्रा ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में नियमित रूप से बिना एक्सचेंज के 10 से 15 यूनिट खून की जरूरत पड़ती है।
एसआरएन के डॉक्टरों का हुआ सम्मान
समाज सेविका नीलम प्रसाद तथा डॉक्टर रश्मि सिंह ने अपनी संस्था श्रीदशरथ प्रसाद पाल मेमोरियल संस्थान द्वारा स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस दौरान लगभग 20 डॉक्टरों को पुष्प, उपहार आदि देकर उनकी सेवाओं को सराहा गया। डकार्यक्रम में डॉ विनोद, डॉ। अभिषेक, डॉ। अभिनेष, डॉ। मुन्ना, डॉ। प्रीति आदि मौजूद रहे। अतिथियों ने उनका उत्साह बढ़ाया।
डॉक्इर्स संग कोरोना वारियर्स का सम्मान-
वसुधा फाउंडेशन द्वारा बेली अस्पताल में सम्मानित गरीबों की सेवा में समर्पित चिकित्सकों और सिविल डिफेंस के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वसुधा अध्यक्ष उर्मिला जायसवाल संचालन महासचिव मैथिली सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन और संरक्षक संगीता अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा विवेक मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि सी एम एस बेली डा शारदा चौधरी, डॉ। आरकेएस चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रविशंकर द्विवेदी, भोलेश्वर उपाध्याय, मारकंडे राय, डा हुमा आतिफ डा आतिफ करीम, डा रोहित अग्रवाल, डा बीवी अग्रवाल, डा अखौरी डा उत्तम सिंह यादव डा रिचा कक्कड़ व डॉ। संजय बनरवाल को सम्मानित किया गया। सभी 61 लोगों को मेमेंटो और अंगवस्त्र पहना कर सम्मान किया गया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
आयुषी फाउंडेशन की ओर से आईईआरटी सभागार में डॉक्टर्स डे समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ। एलएस ओझा रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ बीके कश्यप एवं डॉ प्रमोद शुक्ला ने चिकित्सको को धरती का भगवान बताया। मुख्य अतिथि डॉ। ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि आमजन में चिकित्सकों के प्रति अच्छी भावना रखनी चाहिए और इन्हें समाज का सेवक मानना चाहिए। इसके साथ ही डॉक्टर को चाहिए कि संवेदनशील बनकर समाज की सेवा करें। उन्होंने डॉ राय के बारे में जानकारी दी। उनकी जीवन से श्रोताओं को परिचित कराया और डॉक्टर के महत्व को समझाया। इस दौरान कई डॉक्टर्स को सम्मानित भी किया गया।