पेशे से डॉक्टर पैशन फोटोग्राफ, बना डाला रिकॉर्ड
प्रयागराज (ब्यूरो)। डॉ अर्पित को यह सम्मान ई बर्ड्स डाट ओआरजी ने दिया है। यह संगठन पक्षियों का डाटा आनलाइन रखने के मामले में पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में डॉ अर्पित ने कहा कि पक्षियों की फोटोग्राफी उनका पैशन है। अब यह जुनून बन चुका है। इसके लिए जब भी मौका मिल जाता है चुनिन्दा डेस्टिनेशन के लिए निकल जाते हैं। हर बार कोशिश होती है कि कुछ नया उनकी लाइब्रेरी में एड हो जाए। इसी जुनून के दम पर वह भारत में पाये जाने वाले पक्षियों की कुल 1353 प्रजातियों में से 1018 प्रजातियों को अपने कैमरे में कैद कर चुके हैैं।
हमारे लिए गौरव की बात
डॉ। अर्पित बंसल बताते हैैं कि यह सम्मान हमारे लिए गौरव की बात है। यह सम्मान ऐसे संगठन ने दिया है जो साल भर में 100 मिलियन पक्षियों की तस्वीरें अपने वेबसाइड पर अपलोड करता है। हमने भारत में पाई जाने वाली 75 फीसदी प्रजातियों को अपने कैमरे में कैद किया है। डॉ। अर्पित भारत में पाए जाने वाले उल्लूओं की 36 प्रजातियों में 31 तस्वीरें कैमरे से खीचनें में सफल रहे हैैं। वह बताते हैं कि पिछले दस साल से वह वन्यजीव और पक्षियों की फोटोग्राफी कर रहे हैैं। फ्यूचर प्लान की बात करने पर उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि प्रयागराज सहित पूरे देश को उल्लुओं की सभी प्रजातियों के बारे में पता चले। सब मिलकर इसे बचाने का प्रयास करें। इसके लिए अपने स्तर से वह हर संभव प्रयास करेंगे।