सीएमओ के औचक निरीक्षण में दिखा गंदगी का अंबार पहले भी निरीक्षण में मौके से गायब मिले थे डॉक्टर व स्टाफ कागजों पर कोरम पूरा है लेकिन असलियत कुछ और है. जिले के तमाम अस्पताल इसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं. शनिवार को सीएमओ डॉ. नानक सरन ने हंडिया और सैदाबाद सीएचसी का निरीक्षण किया तो फिर से यही कंडीशन सामने आ गई. हंडिया में सुबह दस बजे सीएमओ पहुंचे तो यहां के अधीक्षक ही मौजूद नही थे. मरीज उनका इंतजार कर रहे थे. मौके पर डॉक्टर समेत 18 स्वास्थ्य कर्मी भी ड्यूटी से गायब थे. यहां पर गंदगी का अंबार भी नजर आया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इसी तरह सीएमओ ने सैदाबाद अस्पताल का भी निरीक्षण किया। यहां भी डॉक्टर समेत चार अन्य स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित नजर आए । पूछने पर पता चला कि अस्पताल का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक होने के बावजूद डॉक्टर और कर्मचारी आराम से 11 बजे तक आते हैं। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताई और अनुपस्थित डॉक्टर और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किय ाहै। शासन की मंशानुसार लगातार सीएमओ तमाम अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं और सभी जगह काम के प्रति लापरवाही सामने आ रही है। पिछले दिनों बेली अस्पताल के निरीक्षण में भी पांच डॉक्टर अपने ओपीडी से नदारद मिले थे।

Posted By: Inextlive