कैंसर का कारण बन सकते हैं चाइनीज गुब्बारे
डॉक्टर्स ने दी इनसे बच्चों को दूर रखने की सलाह
ALLAHABAD: बर्थडे हो या कोई त्योहार। गुब्बारों की डिमांड हर जगह होती है। खासकर सस्ते और रंग-बिरंगे गुब्बारे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसा एक्सपर्ट्स का कहना है। हर महीने लाखों का बाजार एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसे गुब्बारों को बनाने में इस्तेमाल रंग में कार्सिनोजेनिक केमिकल्स हैं जो कैंसर तक पैदा कर सकते हैं। पेट दर्द, बदहजमी, मुंह में छाले, एलर्जी आदि के लक्षण भी इनकी वजह से होते हैं। ऐसे कर सकते हैं बचाव गुब्बारों के पैकेट पर लिखे इंस्ट्रक्शन को कायदे से पढ़ें आठ से छोटे बच्चों को यह गुब्बारा खरीदने नहीं भेजे गुब्बारों को डायरेक्ट मुंह से लगाकर फुलाने की बजाय पंप से हवा भरें गुब्बारों को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखेंचाइनीज गुब्बारे सस्ते होते हैं। यही कारण है कि लोग इन्हें पसंद करते हैं। लेकिन, इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इनका केमिकल बच्चों के मुंह के डायरेक्ट टच में नहीं आए।
डॉ। अमित कुमार, फिजीशियन इंडियन गुब्बारे महंगे होते हैं और इनकी क्वालिटी भी अच्छी नही होती। चाइनीज गुब्बारों की मार्केट बेहतर है। लोग पैकेट पर लिखे इंस्ट्रक्शन को पढ़कर भी अनदेखा कर देते हैं तो इसमें हमारी क्या गलती। नवीन कुमार, विक्रेता, चौक